Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजकुमार राव ने किया खुलासा, इस वजह से रिजेक्ट की करण जौहर की 'दोस्ताना 2'

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजकुमार राव ने किया खुलासा, इस वजह से रिजेक्ट की करण जौहर की 'दोस्ताना 2'
, बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (15:33 IST)
बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव ने बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक तीन जबरदस्त फिल्में दी हैं, जिन्होंने धमाकेदार कमाई की है। स्त्री, बरेली की बर्फी और जजमेंटल है क्या के बाद अब राजकुमार राव मेड इन चाइना जैसी कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें वो एक गुजराती बिजनेसमैन का किरदार निभाते दिखेंगे।


हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राजकुमार राव ने खुलासा किया कि उन्हें करण जौहर के प्रोडक्शन वाली 'दोस्ताना 2' ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी थी। 
राजकुमार राव ने कहा कि करण जौहर आज के समय के सबसे बेहतरीन फिल्ममेकर्स में से एक हैं और मैं उनके साथ हमेशा से काम करना चाहता हूं। हाल में हम दोनों ने दोस्ताना 2 को लेकर चर्चा की थी लेकिन मैं इस फिल्म को नहीं कर पा रहा हूं।
 
webdunia
फिल्म के मुताबिक मेरी डेट्स खाली नहीं हैं, जिस कारण मैंने दोस्ताना 2 साइन नहीं की है। हालांकि मुझे उम्मीद है कि हम दोनों जल्द ही किसी फिल्म के लिए हाथ मिलाएंगे।

राजकुमार राव ने बताया कि दोस्ताना 2 के डायरेक्टर कॉलिन डी कन्हा उनके FTII के दिनों के दोस्त हैं। वहीं इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी बेहद शानदार है लेकिन इसका शूटिंग शेड्यूल उनके प्रियंका चोपड़ा प्रोजेक्ट के साथ क्लैश हो रहा था।
 
गौरतलब है कि राजकुमार राव प्रियंका चोपड़ा के साथ द व्हाइट टाईगर पर काम कर रहे हैं। ये अरविंद अडिगा की एक नॉवेल है। दोस्ताना 2 की बात की जाए तो इसमें अब जाह्नवी कपूर, कार्तिक आर्यन और लक्ष्य जैसे कलाकार नजर आएंगे। लक्ष्य दोस्ताना 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोटपोट हो जाएंगे आप : भाई साहब अब तक सहमे हुए घर में रहते हैं