Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अलग तरह की कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे राजकुमार राव, मेल सरोगेसी पर होगी आधारित!

Advertiesment
हमें फॉलो करें अलग तरह की कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे राजकुमार राव, मेल सरोगेसी पर होगी आधारित!
, शनिवार, 14 दिसंबर 2019 (13:48 IST)
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव एक के बाद एक कई हिट फिल्में दे चुके हैं। आखिरी बार वे 'मेड इन चाइना में नजर आए थे। ये फिल्म कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पाई, लेकिन राजकुमार की एक्टिंग को काफी सराहा गया।


अब खबर आ रही है कि राजकुमार एक बिल्कुल अलग फिल्म में काम करने वाले हैं, जिसमें मेल सरोगेसी को दिखाया जाएगा। खबरों के अनुसार आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' से डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने वाले राज शांडिल्य एक और कॉमेडी फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। 
इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस करेंगे और इसमें लीड रोल के लिए राजकुमार राव से संपर्क किया गया है। बताया जा रहा है कि राजकुमार को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद भी आई है। 
 
webdunia
बताया जा रहा है कि अभी इस फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया गया है लेकिन इसे इशरत आर खान डायरेक्ट करेंगे। वे दीवानगी, नो एंट्री, वेलकम जैसी फिल्मों में अनीस बज्मी को एसिस्ट कर चुके हैं।
 
खबरों के अनुसार फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि जब रॉनी, राज और इशरत ने फिल्म की स्क्रिप्ट राजकुमार को सुनाई तो उन्हें यह कॉमेडी फिल्म काफी पसंद आई और उन्होंने इसमें काम करने के लिए अपनी रजामंदी दे दी है। जनवरी तक इस फिल्म से जुड़ी सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजय देवगन की 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' विवादों में फंसी, दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर