Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजपाल यादव नहीं चुका पाए बैंक का कर्ज, सीज हुई करोड़ों की संपत्ति

हमें फॉलो करें राजपाल यादव नहीं चुका पाए बैंक का कर्ज, सीज हुई करोड़ों की संपत्ति

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 12 अगस्त 2024 (16:32 IST)
Rajpal Yadav's property seized: बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव इन दिनों मुश्किल वक्त का सामना कर रहे हैं। एक्टर ने फिल्म 'अता-पता लापता' के लिए बैंक से लोन लिया था, जिसे चुका नहीं पाने के कारण उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर स्थित उनकी करोड़ों की संपत्ति को सीज कर दिया गया है। 
 
शाहजहांपुर के बड़ा थाना क्षेत्र के मूल निवासी राजपाल यादव ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स ब्रांच के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से लोन लिया था। उन्होंने अपने पिता नौरंग यादव के नाम से जमीन और भवन को बैंक को गारंटी बनाया हुआ था। लोन नहीं चुका पाने की वजह से यह कार्रवाई की गई है।
 
बैंक के अधिकारियों ने 2 दिन पहले शाहजहांपुर आकर राजपाल यादव की प्रॉपर्टी पर बैंक का बैनर लगा दिया था। इसमें लिखा था कि यह संपत्ति सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मुंबई की है इस पर किसी तरह का कोई भी खरीद फरोख्त ना की जाए। वहीं सोमवार सुबह बैंक के अधिकारियों ने इस प्रॉपर्टी को सीज कर दिया।
 
बता दें कि साल 2010 में राजपाल यादव ने बतौर निर्देशक अपनी फिल्म 'अता-पता लापता' के लिए 5 करोड़ रुपए का लोन किया था।  ब्याज समेत जब रकम 10 करोड़ पहुंच गई तो उन्होंने वापस करने के लिए कहा। इस पर राजपाल यादव ने पांच करोड़ रुपए का चेक दिया। यह चेक बैंक में लगाया गया तो बाउंस हो गया इसके बाद राजपाल यादव को जेल भी जाना पड़ा था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मां की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट