Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऋषि कपूर के निधन से दुखी राकेश रोशन, बोले- दिल्ली जाने से किया था मना

हमें फॉलो करें webdunia
रविवार, 3 मई 2020 (16:38 IST)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। ऋषि कपूर के जाने के बाद स्टार्स पुरानी बातें शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं। ऋषि कपूर के निधन से उनके खास दोस्त राकेश रोशन भी काफी दुखी हैं। ऋषि कपूर के निधन पर राकेश रोशन बुरी तरह टूट गए हैं। उन्हें इस बात का भी अफसोस है कि ऋषि कपूर ने उनकी बात नहीं मानी।

 
खबरों के अनुसार राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने ऋषि कपूर को सलाह दी थी कि उन्हें दिल्ली में शादी में नहीं जाना चाहिए, उन्हें इंफेक्शन हो सकता है। बता दें कि फरवरी में ऋषि कपूर एक शादी समारोह में दिल्ली गए थे और यहां तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती भी करवाना पड़ा था।
 
webdunia
राकेश रोशन ने कहा, 'हम दोनों को कैंसर था, हालांकि अलग-अलग तरह का था। मुझे पता है कि हम दोनों इंफेक्शन प्रोन हैं। इसलिए जब चिंटू ने मुझे फरवरी में एक शादी में दिल्ली जाने के प्लान के बारे में बताया तो मैंने उसे ऐसा ना करने की सलाह दी। लेकिन वो फिर भी चले गए और वहां से दिक्कत शुरू हो गई।
 
जब मैं चिंटू से मिला तो उसने स्वीकार किया कि उसे मेरी बात माननी चाहिए और उसने दिल्ली जाकर गलती की। राकेश रोशन ने बताया कि वो अपने दोस्त के बिना काफी अकेले हो गए हैं। ऋषि 3 हफ्तों से अस्पताल में थे। मैं जानता था कि आखिरी शाम से उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी, लेकिन मैं क्या कर सकता था? हम ऐसे निराशाजनक समय में जी रहे हैं। 
मैं वास्तव में नहीं जानता कि क्या कहना है, लेकिन मुझे आपको बताना होगा कि मैं आज अकेला महसूस कर रहा हूं। बहुत सारी यादें हैं और वो सभी सामने आ रही हैं।
 
राकेश रोशन के मुताबिक उन्हें रणबीर कपूर से ही ऋषि कपूर के निधन की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा, 'जब मैं सुबह सोकर उठा तो मेरे फोन पर एक दोस्त का मैसेज था, वो ऋषि कपूर की तबीयत के बारे में पूछ रहा था, कि वो ठीक हैं या नहीं। ये जानने के लिए मैंने रणधीर कपूर को कॉल किया और उनका नंबर बिजी जा रहा था।
 
तभी मेरा दिल घबराने लगा और मुझे एहसास हो गया कि कुछ गलत हुआ है। फिर मैंने रणबीर कपूर को कॉल किया। जब उसने मुझे ऋषि कपूर के निधन के बारे में बताया तो मैं खुद को संभाल नहीं पाया और फोन पर ही रोने लगा। बजाय इसके कि मैं रणबीर कपूर को संभालूं,उसने मुझे संभाला और समझाया। वो अपने पिता के लिए एक मजबूत पिलर रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तापसी पन्नू ने राहुल ढोलकिया के मिलाया हाथ, क्राइम थ्रिलर फिल्म में आएंगी नजर