Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 7 April 2025
webdunia

राखी सावंत ने पति रितेश को बताया 'सिर्फ अच्छा दोस्त'

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rakhi Sawant
, शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (14:43 IST)
ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में राखी सावंत 'बिग बॉस 15' में नजर आई थीं। शो में राखी ने अपने पति रितेश को सबसे इंट्रोड्यूस करवाकर सभी को चौंका दिया था। शो में राखी और रितेश की शादी को लेकर सवाल उठते रहे।

 
बिग बॉस 15 से बाहर आने के बाद राखी और रितेश अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं। लोग मान रहे हैं कि, अब वे पति-पत्नी के रूप में एक साथ रह रहे हैं, लेकिन राखी सावंत ने रितेश को लेकर अब कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत ने पति रितेश संग अपने रिश्ते को लेकर बताया कि अब दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। राखी ने कहा, बिग बॉस 15 से बाहर निकलने के बाद मैं और रितेश सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। उनके कुछ कानूनी मामले चल रहे हैं, जिसे सुलझाने की कोशिश में वह लगे हुए हैं। 
 
राखी सावंत ने कहा, सभी ने कहा, रितेश मेरा भाड़े का पति है। लोगों को कहने दीजिए। भाड़े का तो भाड़े का। उसमें क्या? सब कुछ अच्छा होगा। कुछ मामले हैं, जिसे मैं यहां पर डिस्कस नहीं कर सकती हूं।
 
बता दें कि राखी सावंत ने साल 2019 में खुलासा किया था कि उन्होंने एक एनआईआर बिजनेसमैन राकेश के साथ गुपचुप शादी कर ली है। हालांकि, उन्होंने कभी अपने पति का चेहरा नहीं दिखाया था। बिग बॉस 15 में राखी ने अपने पति रि‍तेश संग एंट्री कर सभी को चौंका दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रियलिटी शो 'लॉक अप' का टीजर हुआ रिलीज, कंगना रनौट करेंगी होस्ट