Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कल्कि 2898 एडी से राम गोपाल वर्मा ने किया एक्टिंग डेब्यू, फिल्ममेकर ने नाग अश्विन को कहा शुक्रिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें कल्कि 2898 एडी से राम गोपाल वर्मा ने किया एक्टिंग डेब्यू, फिल्ममेकर ने नाग अश्विन को कहा शुक्रिया

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 28 जून 2024 (12:02 IST)
movie Kalki 2898 AD: निर्देशक नाग अश्विन की साइंस-फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी अहम किरदार में हैं। वहीं कुछ साउथ स्टार्स ने भी फिल्म में कैमियो किया है। 
 
फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर, एसएस राजामौली और राम गोपाल वर्मा कैमियो रोल में नजर आए हैं। इस फिल्म के जरिए फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने एक्टिंग में डेब्यू किया है और इसके लिए उन्होंने निर्देशक नाग अश्विन को शुक्रिया कहा है।
 
फिल्म में राम गोपाल वर्मा का कैमियो एक सरप्राइज की तरह है, क्योंकि इससे पहले उनके नाम की चर्चा नहीं हो रही थी। राम गोपाल वर्मा ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन को धन्यवाद बोला है। 
 
राम गोपाल वर्मा ने लिखा, नाग अश्विन आपकी कल्पना और महत्वाकांक्षी की में काफी तारीफ करता हूं। अमिताभ बच्चन सर पहले से काफी ज्यादा गतिशील हो गए हैं और प्रभास को इससे पहले ऐसे धांसू अंदाज में नहीं देखा गया है। इसके अलावा आपका आभारी हूं, जो मुझे अभिनय की दुनिया में डेब्यू का मौका दिया।
 
webdunia
बता दें कि 'कल्कि 2898 एडी' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। पहले दिन के लिए फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग हुई थी। बताया जा रहा है कि ओपनिंग डे पर 'कल्कि' ने कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 95 करोड़ रुपए की बंपर ओपनिंग की है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देवोलीना भट्टाचार्जी बनने वाली हैं मां, एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों में फैंस ने नोटिस किया बेबी बंप!