बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' की जब से घोषणा हुई है, जब से किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी हुई है। वहीं अब यह फिल्म विवादों में घिर गई है। खबरों के अनुसार फिल्म 'राम सेतु' फिल्म को लेकर बहुत जल्द केस दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। यह मुकदमा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी दर्ज करवाने वाले हैं। खबरें हैं कि फिल्म के हीरो अक्षय कुमार के खिलाफ राम सेतु फिल्म को लेकर बहुत जल्द केस दर्ज किया जाएगा।
खबरों के अनुसार सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि फिल्म में राम सेतु मुद्दे को गलत तरीके से दिखाया गया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वह मुआवजे के लिए मामला दर्ज कराएंगे।
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, मुआवजे के मुकदमे को मेरे सहयोगी एडवोकेट सत्या सभ्रवाल द्वारा अंतिम रूप दिया गया है। मैं अभिनेता अक्षय कुमार और कर्मा मीडिया पर उनकी फिल्म में राम सेतु मुद्दे के गलत चित्रण के कारण हुए नुकसान के चलते मुकदमा दर्ज कर रहा हूं।
एक अन्य ट्वीट में सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा, अगर अभिनेता अक्षय कुमार एक विदेशी नागरिक हैं तो उन्हें गिरफ्तार और उनके गोद लिए देश से बेदखल करने के लिए कह सकते हैं।
इस फिल्म में अक्षय कुमार आर्कियोलॉजिस्ट के रोल में दिखाई देंगे। नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडिस के रूप में दो हीरोइनें भी इस फिल्म में हैं। नुसरत फिल्म में अक्षय की पत्नी और जैकलीन अक्षय की ऑकियोलॉजिकल टीम का सदस्य बनेंगी।