Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रामायण में सैलरी का 'अन्याय'? रणबीर को साई पल्लवी से 12 गुना ज्यादा फीस, रावण की फीस सबसे चौंकाने वाली

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ramayana actor fee

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 8 जुलाई 2025 (12:47 IST)
रामायण की स्टारकास्ट को लेकर एक और चर्चा शुरू हो गई है, लेकिन इस बार मुद्दा स्क्रिप्ट या कास्टिंग नहीं, बल्कि फीस स्ट्रक्चर का है।
 
रणबीर कपूर, जो इस मेगा फ्रेंचाइज़ी में श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं, उन्हें रिपोर्ट्स के अनुसार 75 करोड़ रुपये से ज्यादा की मोटी रकम दी जा रही है। 
 
असली चौंकाने वाली बात यह है कि साई पल्लवी, जो सीता का किरदार निभा रही हैं, उन्हें मात्र 6 करोड़ रुपये की फीस दी जा रही है। यानी रणबीर को उनसे 12 गुना ज़्यादा भुगतान किया गया है।
 
यश, जो रावण के किरदार में नज़र आएंगे, उन्हें भी तगड़ी अधिक फीस दी जा रही है। सूत्रों के अनुसार अनुमान है कि करीब 100 करोड़ रुपये। रावण जैसे शक्तिशाली किरदार के लिए यह फीस चर्चा में है, लेकिन इससे यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या रामायण में किरदार की गहराई से ज़्यादा स्टार पावर को अहमियत दी जा रही है?
webdunia
फिल्म का कुल बजट 835 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है, जो इसे अब तक की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बना सकता है। दो पार्ट का बजट 1600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। 
 
रामायण का पहला पार्ट 2026 की दिवाली और दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली पर रिलीज होगा। फिलहाल शूटिंग तेजी से जारी है।
 
फीस का यह अंतर सिर्फ किरदार की अहमियत नहीं, बल्कि जेंडर पे गैप की पुरानी बहस को भी फिर से हवा दे रहा है। साई पल्लवी जैसी प्रतिभाशाली अभिनेत्री, जिन्हें तमिल और तेलुगु सिनेमा में सराहा जाता रहा है, उन्हें इतना कम भुगतान किया जाना फिल्म इंडस्ट्री की असमानताओं को उजागर करता है।
 
सनी देओल, जो हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं, उन्हें लगभग 30 करोड़ रुपये की फीस मिली है। यह फीस साई पल्लवी से भी कई गुना अधिक है, जबकि स्क्रीन टाइम और नरेशन में सीता का रोल हनुमान से कहीं ज्यादा भावनात्मक और केंद्रीय माना जाता है।
 
अब देखना यह है कि क्या फिल्म मेकर्स इस मुद्दे पर कोई सफाई देते हैं या दर्शकों की नजर में ये फीस का फर्क फिल्म की रिलीज़ पर असर डालेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ramayana में रावण की बहन का किरदार निभा रहीं रकुल प्रीत सिंह, कभी सूर्पनखा को जाना जाता था सबसे सुंदर महिला के रूप में