Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राणा दग्गुबाती का आंख और किडनी को लेकर खुलासा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rana Daggubati
, शनिवार, 18 मार्च 2023 (12:09 IST)
बाहुबली में भल्लादेव बन कर लोकप्रिय हुए राणा द्ग्गुबाती ने अपने बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। हाल ही में उन्होंने कॉर्निया और किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर खुल कर बात की है और यह बताया है कि वे अपनी दाईं आंख से देख नहीं सकते हैं। वे किडनी ट्रांसप्लांट से भी गुजर चुके हैं। राणा कहते हैं मेरा कॉर्नियल ट्रांसप्लांट हुआ है। मेरा किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है और मैं टर्मिनेटर हूं। मैं यह सोच कर खुश हो जाता हूं कि मैं अभी भी जिंदा हूं। 
 
राणा के अनुसार वे 2016 में आंशिक अंधेपन का शिकार हो गए थे, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। वे अपनी हैल्थ इश्यू के बारे में इसलिए बात करते हैं ताकि लोग मोटिवेट हो सकें।
 
हाल ही में राणा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरिज राणा नायडू में नजर आए हैं जिसमें उन्होंने खूंखार रोल अदा किया है और अपने अंकल वेंकटेश के साथ स्क्रीन शेयर की है।   
 
राणा के फैन उन्हें रियल लाइफ फाइटर कह रहे हैं। उनके अनुसार स्क्रीन पर फाइट करने वाले राणा अपनी पर्सनल लाइफ में भी फाइट कर विजेता बन कर सामने आए हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

द एलिफ़ेंट व्हिस्परर्स रिव्यू : इंसान और हाथी की अद्भुत प्रेम-कविता | The Elephant Whisperers Hindi Review