Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राणा दग्गुबाती की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज

हमें फॉलो करें राणा दग्गुबाती की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज
, गुरुवार, 4 मार्च 2021 (15:37 IST)
इरोस इंटरनेशनल ने एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपनी एडवेंचर फिल्म 'हाथी मेरे साथी' का बहुप्रतीक्षित हिन्दी ट्रेलर रिलीज कर दिया है। बीते दिन, 3 मार्च को, वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के अवसर पर, निर्माताओं ने राणा दग्गुबाती, प्रभू सोलोमन, विष्णु विशाल, श्रीया पिलगांवकर और ज़ोया हुसैन की उपस्थिति में क्रमशः चेन्नई और हैदराबाद में त्रिभाषी फिल्म का बहुप्रतीक्षित तमिल और तेलुगु ट्रेलर रिलीज़ किया था।

 
अब, टीम ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‍फिल्म का हिन्दी वर्शन 'हाथी मेरे साथी' का ट्रेलर जारी कर दिया है। अरन्या और कादान के ट्रेलर ने दर्शकों को अपने पैमाने और प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध कर दिया है। ट्रेलर ने 26 मार्च रिलीज़ होने वाली इस फ़िल्म की एक छोटी सी झलक साझा की है।
 
राणा सभी तीनों वर्शन में बिल्कुल अलग अवतार में मुख्य पात्र निभा रहे है। हिन्दी वर्शन 'हाथी मेरे साथी' में वह पुलकित सम्राट के साथ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और विष्णु विशाल कादान (तमिल) व अरन्या (तेलुगु) में नज़र आएंगे। इस फिल्म में प्रतिभाशाली अभिनेत्री, श्रिया पिलगांवकर और जोया हुसैन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
 
हाथी मेरे साथी एक ऐसी कहानी है जो एक आदमी (राणा दग्गुबाती) की कहानी का पता लगाती है, जो इकोसिस्टम की रक्षा करते हुए अपना अधिकांश जीवन जंगल में बिताता है। यह एक आदमी और एक हाथी के बीच रिश्ते की एक अंतहीन कहानी है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
 
राणा के लिए यह एक हैट्रिक होगी क्योंकि बहुप्रशंसित बाहुबली श्रृंखला और द गाजी अटैक के बाद हाथी मेरे साथी उनकी तीसरी त्रिभाषी फिल्म है। इरोस एसटीएक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन के एक डिवीजन इरोस मोशन पिक्चर्स द्वारा फिल्म को निर्मित किया जा रहा है। यह पैन-इंडिया बहुभाषी फ़िल्म 26 मार्च 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आमिर खान इस स्पेशल गाने में सुपर चिल, कैजुअल, हिपस्टर लुक में आएंगे नजर