'ऐ दिल है मुश्किल' में पहले सेंसर ने ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर के अंतरंग दृश्यों को छोटा कर दिया। अब खबर आई है कि सेंसर की कैंची रणबीर और अनुष्का शर्मा के किसिंग दृश्यों पर भी चली है।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया- 'फिल्म में रणबीर और अनुष्का के बीच गरमा-गरम किसिंग के कई दृश्य हैं। इन दृश्यों को सेंसर ने पूरी हटाने के बजाय हर दृश्य की अवधि पचास प्रतिशत कम कर दी है।'
इससे फिल्म के निर्देशक करण जौहर खुश नहीं हैं, लेकिन उन्होंने इस निर्णय यह सोचकर स्वीकार कर लिया कि सेंसर ने इन दृश्यों को हटाया नहीं है।
रणबीर के साथ लगातार दूसरी बार ऐसा हुआ है। फिल्म 'तमाशा' में रणबीर और दीपिका पादुकोण के चुम्बन दृश्यों को भी सेंसर ने छोटा किया था।