कैटरीना कैफ से रणबीर कपूर का ब्रेकअप हो गया है। सुनने में आया है कि कैटरीना टूटे रिश्ते को जोड़ने की कोशिश में लगी हुई हैं। इधर टूटे दिल के सहारे रणबीर ने देवदास बनने की बजाय एक लड़की से नाता जोड़ लिया।
बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा है कि रणबीर का दिल्ली की एक लड़की से रोमांस चल रहा है। इस लड़की पहचान को गुप्त रखा जा रहा है। वैसे ये लड़की फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है।
रणबीर कोशिश कर रहे हैं कि यह भेद नहीं खुले, लेकिन बॉलीवुड के लिए मसाला जुटाने वालों ने भी कमर कस ली है कि असलियत का पता लगा कर रहेंगे।