रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ में इस समय जमकर रोमांस चल रहा है। कहा जाता है कि दोनों साथ ही रह रहे हैं। अपने रिश्ते को वे नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए बेताब हैं। शादी की योजना दोनों ने बना ली है और वे इस वर्ष नवम्बर में शादी करने वाले हैं। लेकिन रणबीर ने लोगों के खयाली पुलाव पर यह कह कर पानी फैला दिया है कि उनका शादी करने का इरादा निकट भविष्य में नहीं है।
रणबीर के मुताबिक वे एक्टर हैं इसलिए उनके बारे में इस तरह की बातें होती रहती हैं। कई बार उनकी शादी की डेट फिक्स की जा चुकी है, लेकिन अभी उनका शादी का इरादा नहीं है। जब वे डेट फिक्स करेंगे तो खुद ही लोगों को इस बारे में बताएंगे।
गौरतलब है कि इसी तरह रानी-आदित्य और करीना-सैफ की शादी की तारीखें भी कई बार मीडिया ने तय की थी और हर बार यह बात गलत साबित हुई।