मां बनने के बाद रानी मुखर्जी कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं। संभव है कि बेटी के थोड़ा बड़ा होने पर वे फिल्मों में वापसी करें। वैसे उनके फैंस उन्हें 'बेफिक्रे' में देख सकते हैं, जिसका निर्देशन रानी के पति आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि आदित्य फिल्म की शूटिंग पेरिस में कर रहे हैं। उन्होंने अपने पूरे परिवार को वहां बुला लिया है। रानी और उनकी बेटी फिल्म में कैमियो करेंगे। यही नहीं, आदित्य की मां पामेला चोपड़ा भी एक छोटे से रोल में फिल्म में नजर आ सकती हैं।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मोहब्बतें और रब ने बना दी जोड़ी जैसे सुपरहिट फिल्म बनाने वाले आदित्य की 'बेफिक्रे' उनकी पिछली फिल्मों से काफी जुदा है। फिल्म में बोल्ड सीन और हीरो रणवीर सिंह के न्यूड शॉट होने की भी खबर है। रणवीर के अपोजिट वाणी कपूर है। फिल्म इस वर्ष दिसम्बर में रिलीज होगी।