Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रणवीर-दीपिका की फिल्म का बजट 160 करोड़ रु. से बढ़ाकर 200 करोड़ किया!

हमें फॉलो करें रणवीर-दीपिका की फिल्म का बजट 160 करोड़ रु. से बढ़ाकर 200 करोड़ किया!
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 'पद्मावती' नामक फिल्म कर रहे हैं जिसे संजय लीला भंसाली बना रहे हैं। ये तीनों 'गोलियों की रासलीला-रामलीला' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी बेहतरीन फिल्म दे चुके हैं। पद्मावती जब से घोषित हुई है तब से मुश्किलों के कारण चर्चा में रही है। 
 
भंसाली इस फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट चाहते थे, लेकिन उनकी यह मांग निर्माताओं ने मंजूर नहीं की क्योंकि कुछ बड़े बजट की फिल्में असफल रही थी। आखिरकार 130 करोड़ पर सहमति बनी। भंसाली इससे नाखुश थे। आखिरकार 160 करोड़ रुपये तय हुए। 
 
शूटिंग शुरू हुई तो कुछ लोगों ने व्यवधान डाला। तोड़-फोड़ की। भंसाली के साथ बदतमीजी की। लगा कि फिल्म इस वर्ष रिलीज नहीं हो पाएगी, लेकिन भंसाली ने कहा कि वे तय तारीख पर ही फिल्म प्रदर्शित करेंगे। 
 
अब सुनने में आया है कि 'पद्मावती' का बजट बढ़ा दिया गया। ये सब 'बाहुबली 2' की कामयाबी को देखते हुए किया गया है। माना गया है कि यदि फिल्म बेहतरीन बनी हो तो शानदार कारोबार कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक अब 'पद्मावती' का बजट 160 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 200 करोड़ रुपये कर दिया गया है ताकि भंसाली बिना किसी समझौते के अपनी सोच के अनुसार फिल्म बना सके। 
 
रानी पद्मावती के जीवन पर आधारित इस फिल्म में रणवीर, दीपिका के अलावा शाहिद कपूर की भी प्रमुख भूमिका है। फिल्म नवम्बर में प्रदर्शित हो सकती है। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाहुबली दो ने दंगल, सुल्तान को पीछे छोड़ा