बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के पास इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट हैं। जिन पर वे काम कर रहे हैं। खबरों के अनुसार, इन प्रोजेक्ट के साथ-साथ रणवीर ने कोरोना महामारी के दौरान ही 9 नए ब्रांड के साथ करीब 75 करोड़ रुपए की डील की है। रणवीर सिनेमा के पर्दे से लेकर ब्रांड की दुनिया में छाए हुए हैं।
रणवीर ने कोरोना महामारी के दौरान कई प्रमुख क्षेत्रों में अपनी ब्रांड वेल्यू को स्थापित किया है। इस दौरान उन्होंने टेलिकॉम, कंस्ट्रक्शन, शिक्षा, हेल्थकेयर, पर्यटन सहित कई क्षेत्रों की कंपनियों के ब्रांड साइन किए हैं। खबरों के मुताबिक, रणवीर ने इस दौरान दिग्गज कंपनियों के साथ करीब 75 करोड़ से अधिक के नौ नए करार किए हैं।
रणवीर सिंह एक ब्रांड के लिए वह अनुमानित तौर पर 7-12 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं। इस महामारी में 9 और नए ब्रांड साइन करने के बाद रणवीर के पास अभी कुल 34 ब्रांड हैं। रणवीर एस्ट्रल पाइप्स, एडुआरा, ट्रू फैन और जियो नेटवर्क जैसे ब्रांडों से जुड़े हैं। पिछले साल उन्होंने करीब पांच करोड़ रुपए तक के कुछ अल्पकालिक प्रोजेक्ट को साइन किया था। अभिनेता की मार्केट वेल्यू हाल के दिनों में बहुत बढ़ी है।
इसके अलाव मौजूदा समय में रणवीर एडिडास, कोटक महिंद्रा बैंक, नेरोलैक पेंट्स, थम्स अप, इंग्लिश प्रीमियर लीग, कोलगेट और जेबीएल जैसे महत्वपूर्ण ब्रांड़ों से जुड़े हुए हैं।
एक सूत्र ने इस बारे में कहा, रणवीर इस पीढ़ी के सुपरस्टार बन गए हैं। रणवीर की '83' और 'सर्कस' जैसी कई बड़ी फिल्में आने वाले दिनों में रिलीज होंगी। वह और भी कई बड़े प्रोजेक्ट से जुड़ सकते हैं। बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में अच्छी कमाई करती हैं। इस लिहाज से वह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं।
सूत्र ने आगे कहा कि रणवीर का ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए यह स्वाभाविक है कि बड़े ब्रांड उनके पास जाएंगे। हाल ही में जारी हुई ग्लोबल एडवाइजरी फर्म 'डफ एंड फेल्प्स' की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह 102.9 मिलियन डॉलर (750.18 करोड़) के साथ तीसरे सबसे मूल्यवान भारतीय सेलेब्रिटी हैं।
पहले नंबर पर क्रिकेटर विराट कोहली और दूसरे नंबर पर अभिनेता अक्षय कुमार हैं। सूत्र ने कहा, वास्तव में जब आपकी लोकप्रियता पूरे देश में हो, तो कंपनियां आपके पास पहुंचती हैं। केवल बेहतर एक्टिंग और सुपरस्टार होना ही काफी नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, रणवीर युवा पीढ़ी के लोकप्रिय अभिनेता हैं और सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक लाखों में हैं। रणवीर के पास दुनिया के 65-70 देशों में लगभग छह करोड़ सोशल मीडिया फॉलोअर्स हैं। रणवीर का चार्मिंग व्यक्तिव सिनेमा से लेकर विज्ञापन की दुनिया में उनकी उपलब्धियों की मुख्य वजह है।
बता दें कि रणवीर करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में नजर आने वाले हैं। फिलहाल इस फिल्म के प्रोजेक्ट पर काम रोक दिया गया है। इसके अलावा वह कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 83, सर्कस और जायेशभाई जोरदार में भी दिखेंगे।