Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग के लिए अजय देवगन और रणवीर सिंह पहुंचे हैदराबाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग के लिए अजय देवगन और रणवीर सिंह पहुंचे हैदराबाद
, बुधवार, 9 अक्टूबर 2019 (12:08 IST)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) बना रहे हैं जिसमें अक्षय एटीएस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है और खत्म होने की ओर है। 
 
इस फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अजय देवगन (Ajay Devgn) भी हैदराबाद पहुंच गए हैं। अजय को लेकर रोहित ने सिंघम (Singham) और रणवीर को लेकर सिम्बा (Simmba) बनाई है। 
 
ये दोनों स्टार्स 'सूर्यवंशी' में सिंघम और सिम्बा के रूप में नजर आएंगे। अक्षय, अजय और रणवीर को एक ही फ्रेम में देखने का नजारा अद्‍भुत होगा और कहा जा सकता है कि सिनेमाघर में तीनों को साथ देख जोरदार तालियां और सीटियां पड़ने वाली है। 
 
हालांकि रणवीर और अजय के रोल छोटे होंगे, लेकिन दमदार होंगे। रोहित चाहते हैं कि जब तीनों स्क्रीन पर साथ नजर आएं तो सीन जोरदार बनना चाहिए। 
 
सूर्यवंशी अगले वर्ष रिलीज होगी और इसके बाद रोहित अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुटेंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ईद 2020 पर फिल्म 'राधे' में पुलिस वर्दी पहन धमाल मचाएंगे सलमान खान