Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रणवीर सिंह एक बार फिर मनीष शर्मा के साथ करेंगे काम, यह होगी फिल्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें रणवीर सिंह एक बार फिर मनीष शर्मा के साथ करेंगे काम, यह होगी फिल्म
रणवीर सिंह 'पद्मावत' के बाद लगातार फिल्मों में बने हुए हैं। फिलहाल वे रोहित शेट्टी की 'सिम्बा' में काम कर रहे हैं। इसके अलावा वे 'गली बॉय' में भी नज़र आएंगे। इसके बाद वे कपिल देव पर बन रही फिल्म '83' के लिए भी तैयारी शुरू कर देंगे। 
 
रणवीर इसके बाद भी व्यस्त हैं। वे जल्द ही एक और फिल्म में नज़र आएंगे जो इन सभी से काफी अलग होगी। वर्सेटाइल एक्टर्स की लिस्ट में रणवीर भी आते हैं इसलिए मेकर्स उन्हें अलग-अलग किरदारों के लिए अप्रोच करते हैं। रणवीर 'सिम्बा' में पुलिस अफसर बने हैं, 'गली बॉय' में रैपर और '83' में क्रिकेटर की भुमिका निभा रहे हैं। 
 
अब उन्हें एक और फिल्म ऑफर हुई है जो कि एक म्युज़िकल ड्रामा होगा। यह हालांकि एक लवस्टोरी होगी जिसमें म्युज़िक अहम पहलु होगा। फिल्म का निर्देशन करेंगे मनीष शर्मा जिन्होंने रनवीर के साथ ही फिल्म बैंड बाजा बारात और लेडिज़ वर्सेस रिकी बहल बनाई है। खबर है कि यह फिल्म ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म ला ला लैंड जैसी होगी जिसमें म्युज़िक बहुत अहम होता है। 
 
ला ला लैंड एक बेहतरीन फिल्म थी जिसमें एक लवस्टोरी दर्शाई गई थी। अगर ऐसी ही फिल्म बॉलीवुड में भी बनेगी तो वाकई इसका अलग ही महत्व होगा। फिल्म की शूटिंग जून 2019 से शुरू हो सकती है। देखते है रणवीर इसमें कैसे लगते हैं। फिलहाल तो वे फिल्म 'सिम्बा' में सारा अली खान के साथ रोमांस करने में व्यस्त हैं। फिल्म सिम्बा 28 दिसंबर 2018 को रिलीज़ होन ए की संभावना है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

1 जुलाई : इंटरनेशनल जोक डे कैसे मनाएं, ढूंढिए हंसने और हंसाने का बहाना