Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रणवीर सिंह ने महिलाओं के अपमान वाले विज्ञापन के लिए मांगी माफी

हमें फॉलो करें रणवीर सिंह ने महिलाओं के अपमान वाले विज्ञापन के लिए मांगी माफी
सेलिब्रिटीज़ कई बार पैसों के लालच में ऐसे विज्ञापन कर देते हैं जिन्हें नैतिक रूप से ठीक नहीं समझा जाता। कई ऐसे उदाहरण आपको मिल जाएंगे। हाल ही में फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह ने एक विज्ञापन किया है जिसमें वे फॉर्मल कपड़ों में एक युवती को कंधे पर उठाए दिखाई दे रहे हैं। उनके पीछे एक चपरासी खड़ा है जो मुस्करा रहा है। विज्ञापन पर कैप्शन लिखा है -'रुको मत, अपना काम घर लेकर जाओ'। इस विज्ञापन की चारों ओर आलोचना हो रही है और इसे महिलाओं के प्रति अपमानजनक माना गया। 


 
मजेदार बात तो यह है कि दक्षिण भारतीय अभिनेता सिद्धार्थ ने ही ट्वीटर पर कड़े शब्दों में इस विज्ञापन की आलोचना की है। उन्होंने लिखा है कि वर्कप्लेस में महिलाओं के अधिकारों के प्रति गिरी हुई मानसिकता का यह उदाहरण है। आखिर वे क्या सोच रहे थे। 
 
लगातार आलोचना के बाद इस विज्ञापन को हटा लिया गया है। कंपनी की ओर से एक अधिकारी ने कहा है कि विज्ञापन के पोस्टर से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और हम किसी को तकलीफ नहीं पहुंचाने चाहते। इसलिए विज्ञापन हटा दिया गया है। 

webdunia

 
यह बात रणवीर सिंह तक भी पहुंच गई। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यह विज्ञापन दुर्भावनापूर्ण नहीं था, परंतु भावनाएं आहत हुई हैं इसलिए विज्ञापन को हटा लिया गया है। इस विज्ञापन के होर्डिंग 30 से ज्यादा शहरों में लगाए गए थे। 
 
जब विज्ञापन के विरोध का स्वर बढ़ने लगा तो रणवीर सिंह को लगा कि उन्होंने कुछ गलत कर दिया है। उनकी ओर से अधिकृत बयान जारी किया गया है जिसमें उन्होंने माफी मांगी है। इस विवाद को लेकर रणवीर सिंह का कहना है कि हमने क्रिएटिविटी के नाम पर आजादी दी थी, लेकिन मुझे लगता है कि कुछ गलत हो गया है और मैं इसके लिए क्षमा मांगते हुए कहता हूं कि अब यह अतीत की चीज हो गई है। हमने गलती को सुधारते हुए सभी शहरों से होर्डिंग तुरंत हटा लिए। मैं निजी और व्यावसायिक रूप से महिलाओं का बहुत सम्मान करता हूं और कभी ऐसा काम नहीं करूंगा जिससे उनका अपमान हो।" 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉक्स ऑफिस पर कैसी है 'डियर जिंदगी' की शुरुआत?