Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 6 March 2025
webdunia

रश्मि देसाई का छलका दर्द, बोलीं- टीवी एक्टर बोलकर फिल्मों में नहीं देते काम

Advertiesment
हमें फॉलो करें रश्मि देसाई का छलका दर्द, बोलीं- टीवी एक्टर बोलकर फिल्मों में नहीं देते काम
, शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (10:50 IST)
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने हाल ही में बालीवुड पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड की दुनिया से जुड़े कई लोग टीवी कलाकारों को बेइज्जत करते हैं। रश्मि का मानना है कि छोटे पर्दे के सितारों के साथ बहुत भेदभाव किया जाता है। रश्मि यूं तो फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं पर असल में उन्हें लोकप्रियता टीवी से ही मिली है।

 
एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने कहा कि टीवी कलाकारों के साथ भेदभाव किया जाता है, जो उन्हें बहुत बुरा लगता है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई टीवी एक्टर किसी फिल्म में रोल मांगने जाता है तो उसे काम नहीं मिलता है। 
 
रश्मि ने कहा, फिल्मों में हमेशा नए अभिनेता और अभिनेत्री आते हैं लेकिन जब भी हम किसी फिल्म में काम मांगने जाते हैं तो हमें टीवी एक्टर बोला जाता है। हमें किसी भी प्लेटफॉर्म पर काम करने का पूरा हक है। हम भी बॉलीवुड सितारों के जितनी ही मेहनत करते हैं।
 
रश्मि ने कहा, मैं भोजपुरी सहित कई फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी हूं पर दुख होता है कि हमें टीवी एक्टर ही बोला जाता है। रश्मि के मुताबिक टीवी सितारों को सुविधा के अनुसार अच्छे प्रोजक्ट्स की पेशकश नहीं की जाती है। उन्होंने कहा, हमें समय के साथ खुद को भी आगे प्रमोट करना पड़ता है लेकिन टीवी कलाकार आज भी अपनी जिंदगी के साथ संघर्ष कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, यह अपमानजनक बात है। हम कलाकार हैं और हमें एक कलाकार की तरह समझना चाहिए, ना कि किसी कैटेगरी में रखना चाहिए।
 
रश्मि देसाई ने यूं तो कई धारावाहिकों में काम किया लेकिन 'उतरन' में उनके किरदार तपस्या ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। 'बिग बॉस 13' में भी वह नजर आईं। भले ही इस शो का ताज रश्मि के सिर पर नहीं सजा पर उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रभास की 'आदिपुरुष' में हुई कृति सेनन की एंट्री, सनी सिंह भी आएंगे नजर