Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रवीना टंडन ने बताया जिंदगी का सच, इस तरह याद किया अपना अब तक बॉलीवुड सफर

Advertiesment
हमें फॉलो करें रवीना टंडन ने बताया जिंदगी का सच, इस तरह याद किया अपना अब तक बॉलीवुड सफर
, मंगलवार, 15 सितम्बर 2020 (14:42 IST)
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन का मानना है कि जिंदगी में हर दिन एक नई सीख मिलती है। रवीना टंडन को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए तीन दशक हो गए हैं। रवीना ने अपने फिल्मी सफर को याद करते हुए कहा कि यह एक लंबा और शानदार सफर रहा है। इसने मुझे काफी कुछ सिखाया है।

मुझे याद है कि जब मैंने शुरुआत की थी, उस वक्त मेरी उम्र काफी कम थी। यह आसान नहीं था, लेकिन मैंने भी हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत करना जारी रखा, जिससे अपने लिए एक सम्मानयोग्य जगह बना सकूं। इन सालों में मैंने बहुत कुछ सीखा है। हर दिन का आगमन एक नई सीख के साथ होता है।
 
रवीना टंडन ने कहा कि अपनी जिंदगी में मुझे किसी चीज के लिए कोई खेद नहीं है और न ही मैंने कभी ऐसा किया है। मेरा भी कोई सपना अधूरा रहा होगा, लेकिन अपने किए किसी भी काम को लेकर मुझे कोई मलाल नहीं है। मुझे लगता है कि हर किसी की किस्मत में कुछ न कुछ होता है।

मुझे अपनी जिंदगी से प्यार है। इससे बेहतर मेरे साथ कुछ और नहीं हो सकता। अपनी जिंदगी में मैं कुछ भी नहीं बदलना चाहूंगी। इंसान होने के नाते मैंने भी गलतियां की हैं। इनसे मैंने सीखा है। मैं ईश्वर के प्रति आभारी हूं कि उन्होंने मुझे वह सबकुछ दिया, जिनकी मुझे चाह रही है। रवीना 'केजीएफ : चैप्टर 2' में कन्नड़ सुपरस्टार यश, श्रीनिधि और संजय दत्त के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 23 अक्टूबर को रिलीज होगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Sushant Singh Rajput Case: NCB ने 2 और व्यक्तियों को किया गिरफ्तार