Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रोड रेज मामले में रवीना टंडन को मिली क्लीन चीट, एक्ट्रेस बोलीं- अब निकालो डैशकैम और सीसीटीवी

Advertiesment
हमें फॉलो करें रोड रेज मामले में रवीना टंडन को मिली क्लीन चीट, एक्ट्रेस बोलीं- अब निकालो डैशकैम और सीसीटीवी

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 7 जून 2024 (14:35 IST)
Raveena Tandon : बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन हाल ही में विवादों में फंस गई थीं। एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रवीना के साथ कुछ लोग धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे थे। रवीना पर आरोप लगा था कि उनके ड्राइवर ने एक महिला को टक्कर मार दी थी। इसके बाद रवीना ने नशे की हालत में तीन महिलाओं संग मारपीट की। 
 
हालांकि बाद में इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें साथ हो गया कि रवीना की कार से किसी की टक्कर नहीं हुई थीं। एक्ट्रेस के नशे में होने की बात भी साबित नहीं हो पाई। अब इस मामले में रवीना और उनके ड्राइवर को मामले में क्लीन चिट भी मिल गई है। 
 
webdunia
इस मामले में रवीना टंडन ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी हैं। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके इस मुश्किल वक्त में सपोर्ट करने वाले फैंस को शुक्रिया कहा है। एक्ट्रेस ने लिखा, 'इस भावुक कर देने वाले प्यार, विश्वास और सपोर्ट के लिए आपका शुक्रिया। कहानी का सार? अब निकलवाओ डैशकैम और सीसीटीवी।'
 
क्या था पूरा मामला?
रवीना टंडन का ड्राइवर 1 जून की रात को बांद्रा स्थित एक्ट्रेस के बंगले के बाहर कार पार्क करने के लिए रिवर्स ले रहा था। तभी तीन महिलाएं और एक पुरुष आकर ड्राइवर से बहस करने लगता है। उनका मानना था कि उन्हें कार से टक्कर लग सकती थीं। ड्राइवर को बचाने के लिए रवीना भी कार से उतरती हैं। 
 
इसके बाद वहां मौजूद भीड़ रवीना को घेर लेती है। वायरल हुए वीडियो में रवीना को कहते सुना जा सकता था कि 'प्लीज मुझे मत मारो।' एक्ट्रेस पर नशे में होने के भी आरोप लगे। लेकिन सीसीटीवी फुटेज और पुलिस के अलावा मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने भी साफ किया कि रवीना ने शराब नहीं पी रखी थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चार धाम यात्रा नवंबर तक जारी रहेगी, जल्दबाजी की बजाए आराम से करें यात्रा