Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रविशंकर प्रसाद ने BSF जवानों के साथ देखी ग्राउंड जीरो, फिल्म की कहानी और मेकर्स को सराहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Ground Zero Special Screening

WD Entertainment Desk

, रविवार, 20 अप्रैल 2025 (14:53 IST)
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सच्ची घटना पर बनी इस फिल्म में BSF के पिछले 50 सालों की सबसे बड़ी ऑपरेशन की कहानी दिखाई गई है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स‍ मिला। 
 
वहीं 18 अप्रैल को 'ग्राउंड जीरो' ने इतिहास रच दिया। पिछले 38 सालों में ये पहली फिल्म बनी, जिसका रेड कार्पेट प्रीमियर और स्पेशल स्क्रीनिंग श्रीनगर में हुई। खास बात ये रही कि ये पूरा इवेंट BSF जवानों के लिए रखा गया था। फिल्म की टीम ने उन्हीं रियल हीरोज को फिल्म दिखाई, जिनकी कहानी से ये फिल्म जुड़ी है। ये पल वाकई इमोशनल और खास था।
 
webdunia
इस जज़्बे को आगे बढ़ाते हुए 'ग्राउंड जीरो' की टीम 19 अप्रैल को दिल्ली पहुंची, जहां एक और स्पेशल प्रीमियर रखा गया। इस मौके पर सांसद रवि शंकर प्रसाद ने भी BSF जवानों और फिल्म की टीम के साथ फिल्म देखी। उन्होंने इमरान हाशमी से मुलाकात की, जो फिल्म में बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का किरदार निभा रहे हैं। साथ ही डायरेक्टर तेजस देवस्कर और को-प्रोड्यूसर अर्हान बगाटी से भी बातचीत की।
 
फिल्म देखने के बाद बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, यह एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है और इसमें BSF द्वारा कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए किए गए काम को बहुत अच्छे से दिखाया गया है। सभी फिल्ममेकर्स को मेरी शुभकामनाएं।
 
दिल्ली प्रीमियर के दौरान माहौल सराहना, भावुकता और गर्व से भरा रहा। सबने मिलकर उस कहानी को सेलिब्रेट किया जो हकीकत से जुड़ी है और दिल से महसूस की गई है।
 
फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। तेजस देवस्कर ने फिल्म को निर्देशित किया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हन बगाटी, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय है। 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी पीकू, दीपिका पादुकोण ने लिखा इरफान खान के लिए दिल छू लेने वाला संदेश