Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमिताभ-इमरान की फिल्म पर कोरोना का साया, पोस्टपोन होगी 'चेहरे' की रिलीज डेट!

हमें फॉलो करें अमिताभ-इमरान की फिल्म पर कोरोना का साया, पोस्टपोन होगी 'चेहरे' की रिलीज डेट!
, रविवार, 28 मार्च 2021 (12:04 IST)
देश में कोरोनावायरस का कहर फिर से बढ़ गया है। बीते कुछ दिनों में कई बॉलीवुड सेलेब्स इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्थितियों को काबू में करने के लिए महराष्ट्र सहित देश के विभिन्न राज्यों में कुछ पाबंदियां लगा दी गई हैं। इसका असर बॉलीवुड की फिल्मों पर भी पड़ा है।

 
खबर आ रही है कि कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण फिल्म 'चेहरे' अब 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। कोरोनावायरस की वजह से लगी पाबंदियों के कारण अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'चेहरे' की रिलीज डेट को टाला जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। 
 
webdunia
इस फिल्म के निर्माता आनंद पंडित के एक बयान से फिल्म की रिलीज डेट को टालने का संकेत मिला है। फिल्म के बिजनेस को ध्यान में रखकर फैसला लिया जाएगा। खबरों के अनुसार मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए फिल्म 'चेहरे' के निर्माता फिल्म की रिलीज डेट को 9 अप्रैल से बढ़ाकर 16 अप्रैल करने का विचार कर रहे हैं।
 
इस फिल्म का ट्रेलर काफी आकर्षक था। महत्वूपर्ण है कि यह फिल्म सही समय पर रिलीज हो, जिससे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर पाए। हालांकि, अभी फिल्म के निर्माता आनंद ने इस तरह की खबरों को खारिज किया है। इस तरह की खबरों से इनकार करने के बावजूद आनंद ने एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
 
उन्होंने बताया, अभी तक हम लोगों ने इस तरह का निर्णय नहीं लिया है। हम इस संबंध में होली के त्योहार के बाद कोई फैसला ले पाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि फिल्म से जुड़ा कोई भी फैसला वह फिल्म के बिजनेस को ध्यान में रख कर नहीं लेंगे। वह दर्शकों के हितों को ध्यान में रखते हुए कोई निर्णय लेंगे। 
 
28 मार्च से महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है ताकि कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाया जा सके। इसके तहत राज्य में रात 08:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे तक मॉल बंद रहेंगे। राज्य में अधिकांश मल्टीप्लेक्सेस मॉल्स में ही स्थित हैं। इसका मतलब है कि मल्टीप्लेक्सेस में इसका अंतिम शो शाम 05:00 या 05:30 बजे तक ही खत्म करना होगा। 
 
कोरोनावायरस से बचाव के दिशानिर्देश के मुताबिक, इन मल्टीप्लेक्सेस को 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालित किया जा रहा है। इससे फिल्म का बिजनेस प्रभावित हो सकता है। इन्हीं परिस्थितियों के मद्देनजर रानी मुखर्जी की फिल्म 'बंटी और बबली 2' की रिलीज डेट को अनिश्चिकाल काल के लिए टाल दिया गया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'रहना है तेरे दिल में' के सीक्वल में कृति सेनन संग रोमांस करते दिख सकते हैं विक्की कौशल