Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रिचा चड्ढा और अली फजल ने की अपने प्रोडेक्शन हाउस की पहली फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' की घोषणा

हमें फॉलो करें रिचा चड्ढा और अली फजल ने की अपने प्रोडेक्शन हाउस की पहली फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' की घोषणा
, गुरुवार, 4 मार्च 2021 (18:09 IST)
बॉलीवुड एक्टर रिचा चड्ढा और अली फजल एक कपल के रूप में अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब दोनों ने अपने प्रोडक्शन हाउस 'पुशिंग बटंस स्टूडियों' की पहली फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है।

 
रिचा चड्ढा और अली फजल अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' नामक फिल्म पर काम कर रहे हैं। इसमें भारत में मौजूद महिलाओं की जेंडर संबंधित समस्याओं को दिखाया जाएगा। इन दोनों कलाकारों को इससे पहले 'फुकरे' की सीरीज में साथ देखा गया था।

अब वह अपनी नई प्रोडक्शन कंपनी 'पुशिंग बटन्स स्टूडियो' के बैनर तले अपने इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। इस फिल्म का स्क्रिप्ट शुचि तलाटी ने लिखी है। इसके अलावा वह इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म हिमालय के छोटे से पहाड़ी शहर पर स्थित बोर्डिंग स्कूल पर आधारित होगी, जिसमें 16 वर्षीय मीरा की कहानी को फिल्माया जाएगा।
 
webdunia
फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि मीरा की मां कैसे उसे कभी बालिग होने का एहसास होने नहीं देती हैं। स्क्रिप्ट ऐसी लिखी गई है, जिसमें मां और बेटी को साथ बड़ा होते हुए दिखाया गया है। रिश्तों में प्यार फिल्म का केंद्रीय बिंदु होगा।
 
फिल्म की निर्देशक और लेखक शुचि ने कहा, मैं जेंडर, सेक्स और भारतीय पहचान से संबंधित मुद्दे पर चुनौतीपूर्ण काम को करना पसंद करती हूं।
 
दिलचस्प बात है कि यह केवल एक मात्र भारतीय स्क्रिप्ट है, जिसे प्रसिद्ध 'बर्लिनले स्क्रिप्ट स्टेशन 2021' के लिए चुना गया है। बता दें कि 'जेरूसलम स्क्रिप्ट लैब' प्रत्येक साल दुनियाभर से केवल दस प्रोजेक्ट को चुनता है। इस फिल्म को संजय गुलाटी द्वारा को-प्रोड्यूस किया जाएगा। 
 
अली फजल ने इस बारे में कहा, यह पहली बार है जब मैं और रिचा एक प्रोड्यूसर के रूप में किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। अभी तक का अनुभव शानदार रहा है। यह फिल्म हमारे दिल के बेहद करीब है। मैं बहुत उत्साहित हूं कि एक फिल्म निर्माता के रूप में हम ऐसी प्रगतिशील और महिला प्रधान स्टोरी पर काम कर रहे हैं।
 
बता दें कि आलिया भट्ट ने भी हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की है। उन्होंने बताया था कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी का नाम 'इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन' होगा। अक्षय कुमार, सलमान खान और आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस पहले ही कई सफल प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं। वहीं अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' ने 'पाताल लोक' और 'बुलबुल' जैसे प्रोजेक्ट से सफलता हासिल की है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म 'दसवीं' का नया पोस्टर आया आया सामने, सिर पर पगड़ी और गॉगल लगाए नजर आए अभिषेक बच्चन