Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऋचा चड्ढा का बेबाक बयान, कहा- एडल्ट फिल्म स्टार को पोर्न स्टार कहना गलत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Richa Chadha
90 के दशक की साउथ की सबसे मशहूर एडल्ट स्टार शकीला की बायोपिक पिछले कुछ समय से सुर्ख़ियों में बनी हुई है। इस फिल्म में शकीला का किरदार अभिनेत्री ऋचा चड्ढा निभाएगी। इस फिल्म में शकीला के निजी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को आप देख पाएंगे। 
 
हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली ऋचा चड्ढा ने इस फिल्म को लेकर भी बड़ा बोल्ड बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसी सफल एडल्ट फिल्म स्टार को उचित सम्मान नहीं देना और उसे 'पोर्न स्टार' का तमगा देना पाखंड व पितृसत्तात्मक मानसिकता को दर्शाता है। एडल्ट स्टार और पोर्न स्टार में फर्क करना आना चाहिए।
 
ऋचा ने कहा कि एडल्ट फिल्में इसलिए बनती हैं, क्योंकि उनका एक अपना बाजार है। लोगों ने शकीला की फिल्में देखी और उन्हें पोर्न स्टार का तमगा दे दिया, जो वह नहीं थीं।
 
इंद्रजीत लंकेश निर्देशित 'शकीला' का कुछ दिनों पहले लोगो जारी हुआ हैं। फिल्म की टैगलाइन में लिखा है, 'नॉट अ पोर्न स्टार' (पोर्न स्टार नहीं)। इस बायोपिक की खास बात ये है कि इसमें साउथ की एडल्ट फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री शकीला कैमियो करती नजर आएंगी।
 
चेन्नई में जन्मीं शकीला का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा। उन्होंने 20 साल की उम्र में सॉफ्ट पोर्न फिल्म 'प्लेगर्ल' से अपने करियर की शुरुआत की थी। शकीला आज भी साउथ फिल्मों में एक्टिव हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस फिल्म से अपनी भांजी को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे सलमान खान!