Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रंगरसिया बॉलीवुड की सबसे बोल्ड फिल्म!

हमें फॉलो करें रंगरसिया बॉलीवुड की सबसे बोल्ड फिल्म!
माना जा रहा है कि केतन मेहता निर्देशित फिल्म ‘रंग रसिया’ अब तक की बॉलीवुड की सबसे बोल्ड फिल्म है। विशेष रूप से नंदना सेन और रणदीप हुड्डा के बीच फिल्माए गए इंटिमेट सींस के साथ न्यूड सीन के कारण इस फिल्म का शुमार अब तक की सबसे बोल्ड फिल्म में हो गया है जिस पर सेंसर बोर्ड की गाज़ गिर सकती है। 
 
क्या पांच साल पहले इन दृश्यों को फिल्माते वक़्त निर्देशक केतन मेहता को सेंसरशिप का ख्याल नहीं आया था? जब हम इस सवाल के साथ निर्देशक केतन मेहता के पास पहुंचे तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘’दरअसल मेरी यह फिल्म सेंसरशिप के इश्यू को लेकर ही है। मेरा मानना है कि मानव अंगों में कोई शर्मिंदगी नहीं है बल्कि शर्मिंदगी हमारी नज़र में है। मैं सचमुच यह मानता हूं कि सेंसरशिप एक पुरानी सड़ी-गली मान्यता है जिससे यह फिल्म मुकाबला करेगी। वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि सेंसर बोर्ड की रिवाइज़िंग कमेटी ने हमसे एक भी शॉट कट करने की मांग नहीं की है। मैं समझता हूं यह सेंसर बोर्ड की तरफ से उठाया गया एक साहसिक कदम है जिस पर स्वयं राजा रवि वर्मा को भी नाज़ होगा।’’ 
दीपा साही तथा आनंद महेन्द्रू द्वारा निर्मित तथा केतन मेहता निर्देशित फिल्म ‘रंग रसिया’ के मुख्य कलाकार हैं रणदीप हुड्डा, नंदना सेन, परेश रावल, विक्रम गोखले, तृप्ता पराशर, फेरेना वज़ीर तथा रचना शाह। प्रस्तुतकर्ता जयंतीलाल गडा के सफल प्रयासों से पांच साल बाद रिलीज़ होने जा रही यह फिल्म 7 नवंबर को रिलीज़ होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi