Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'गोरी मेम' Neha Pendse के घर हुई लाखों की चोरी, पुलिस ने नौकर को किया गिरफ्तार

नेहा पेंडसे के पति के ड्राइवर ने पुलिस में दर्ज कराई है चोरी की शिकायत

हमें फॉलो करें 'गोरी मेम' Neha Pendse के घर हुई लाखों की चोरी, पुलिस ने नौकर को किया गिरफ्तार

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (10:52 IST)
  • नेहा को गोरी मेम का किरदार निभाकर लोकप्रियता मिली है
  • चोरी गए गहनों की कीमत लगभग छह लाख रुपए है
  • पुलिस ने नेहा के घर के नौकर को किया है गिरफ्तार 
Jewellery Stolen From Neha Pendses Home: टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' में गोरी मेम का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस नेहा पेंडसे को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस के घर लाखों की चोरी हो गई है। बताया जा रहा है कि नेहा पेंडसे के घर से करीब 6 लाख रुपए के गहने चोरी हो गए है।
 
नेहा के पति के ड्राइवर ने पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। नेहा पेंडसे के पति शार्दुल के ड्राइवर रत्नेश झा ने बताया कि चोरी बांद्रा पश्चिम में अरेटो बिल्डिंग की 23वीं मंजिल पर उनके फ्लैट में हुई। गहने की कीमत छह लाख रुपये बताई गई है।
शिकायत में बताया गया कि 28 दिसंबर को शार्दुल ने सूचित किया कि चार साल पहले शादी के उपहार के रूप में मिला एक सोने का कंगन और हीरे से जड़ी अंगूठी गायब है। शार्दुल आमतौर पर इस आभूषण को बाहर पहनते थे और घर लौटने पर उन्होंने इसे घर के नौकर, सुमित कुमार सोलंकी को सौंप दिया, जिन्होंने इसे बेडरूम की अलमारी में रख दिया।
 
सुमित अन्य घरेलू नौकरों के साथ परिसर में रहता है। घटना के दिन शार्दुल बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उन्हें अलमारी से गहने गायब होने का पता चला। घर के सभी नौकरों से पूछताछ करने पर भी किसी को गायब सामान के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उस समय नौकर सुमित घर पर नहीं था और जब सुमित से संपर्क किया गया तो उसने कोलाबा में अपनी मौसी के घर पर होने का दावा किया।
 
पूछताछ करने पर सुमित ने कहा कि उसने गहने अलमारी में रख दिए थे। हालांकि, जब शार्दुल ने इसकी तलाश की तो गहने कहीं नहीं मिले। सुमित पर संदेह होने पर शार्दुल ने उससे तुरंत घर लौटने का अनुरोध किया, लेकिन सुमित ने वापस आने में देर कर दी, जिससे शार्दुल का शक गहरा हो गया। फिर शार्दुल के ड्राइवर रत्नेश झा ने बांद्रा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 
 
पुलिस ने इस मामले में नौकर सुमित को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन चोरी हुए गहने अभी तक बरामद नहीं हुए हैं। पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'श्रीमद रामायण' में राजा दशरथ का किरदार निभा रहे आरव चौधरी, बोले- यह बहुत बड़ी जिम्मेवारी