रॉक ऑन 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह निराश किया है और फिल्म फ्लॉप हो गई है। रॉक ऑन 2 की असफलता से उन निर्माता-निर्देशकों को सबक मिलेगा जो बिना किसी तैयारी के मात्र सफलता भुनाने के लिए अपनी हिट फिल्म का सीक्वल बना देते हैं।
रॉक ऑन 2 की कहानी और स्क्रिप्ट में ऐसा कुछ भी नहीं था और फिल्म देख कर लगता है कि 'रॉक ऑन' की सफलता से प्रेरित होकर उन्होंने सोचा कि दर्शक रॉक ऑन नाम से ही सिनेमाघरों की और दौड़ लगा लेंगे।
फरहान अख्तर, श्रद्धा कपूर, अर्जुन रामपाल और हिट 'रॉक ऑन' का नाम भी दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाया। फिल्म की शुरुआत खराब रही और रिपोर्ट खराब आते ही दर्शकों ने तय कर लिया कि फिल्म नहीं देखना है।
कुछ शहरों से तो फिल्म के शो रद्द करने की खबरें आ रही हैं। छोटे शहरों में तो फिल्म को उतारने की तैयारी चल रही है। कई शहरों में यह फिल्म सप्ताह भी पूरा नहीं कर पाएगी।
फिल्म ने पहले दिन 2.02 करोड़ रुपये के कलेक्शन से शुरुआत की थी। दूसरे दिन कलेक्शन 2.41 करोड़ रुपये रहे। रविवार होने का भी फायदा नहीं मिला और तीसरे दिन के कलेक्शन 2.58 करोड़ रुपये रहे। पहले वीकेंड में फिल्म मात्र 7.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई। अब तो लाइफ टाइम बिजनेस 15 करोड़ रुपये से भी कम रहने की संभावना है।