Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शबाना आजमी संग किसिंग सीन पर धर्मेंद्र ने तोड़ी चुप्पी, बोले- रोमांस की कोई उम्र नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani

WD Entertainment Desk

, रविवार, 30 जुलाई 2023 (12:27 IST)
dharmendra reaction on lip lock scene with shabana azmi: करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी' की प्रेम कहानी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में आलिया भट्ट-रणवीर सिंह के साथ धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन अहम किरदार में हैं। फिल्म में आलिया और रणवीर की रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को भा रही है।
 
फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में 87 साल के धर्मेंद्र और 72 साल की शबाना आजमी का लिपलॉक सीन देखकर हर कोई हैरान हो गया है। धर्मेंद्र और शबाना आजमी के बीच का यह इंटीमेट सीन काफी चर्चा में है। जहां कुछ इसे एक प्यारा सीन बता रहे हैं, वहीं कुछ इससे नाराज दिख रहे हैं।
 
धर्मेंद्र ने भी इस सीन पर अपना रिएक्शन दिया है। धर्मेंद्र ने फिल्म में शबाना आजमी के साथ अपने ऑनस्क्रीन किस के बारे में बारे में बात करते हुए कहा कि ये सीन कहानी के लिहाज से जरूरी थी। फिल्म में शबाना और धर्मेंद्र ने बिछड़े हुए प्रेमियों की भूमिका निभाई है जो सालों बाद फिर से मिलते हैं। 
 
न्यूज 18 से बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा, मैं सुन रहा हूं कि मैंने और शबाना ने किसिंग सीन देकर दर्शकों को हैरान कर दिया है। साथ ही उन्होंने हमारी तारीफ भी की है। मुझे लगता है कि लोगों को इसकी उम्मीद नहीं थी कि ऐसा कुछ होगा, इसीलिए ऐसा रिएक्शन मिला। 
 
धर्मेंद्र ने कहा, आखिरी बार मैंने 'लाइफ इन ए मेट्रो' में नफीसा अली के साथ किसिंग सीन किया था। उस वक्त लोगों ने इसकी तारीफ की थी। जब करण जौहर ने हमें यह सीन सुनाया तो हम समझ गए और महसूस किया कि यह सीन फिल्म के लिए जरूरी है। इसे जबरदस्ती फिल्म में नहीं रखा गया है। 
 
एक्टर ने कहा, मैंने कहा कि हां मैं यह सीन करूंगा। साथ ही, मैं यह मानता हूं कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती। उम्र तो सिर्फ एक नंबर है। उम्र की परवाह किए बिना दो लोग किस करके ही एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार दिखा सकते हैं। इसे करते समय शबाना और मुझे दोनों को किसी भी तरह से अजीब महसूस नहीं हुआ क्योंकि इसे बहुत ही खूबसूरत तरीके से शूट किया गया था।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

5 हजार रुपए लेकर मुंबई आए थे सोनू सूद, आज हैं इतने करोड़ के मालिक