बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ 6 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। कभी माता के जगराते में गाना गाने वाली नेहा अपनी मेहनत के दम पर आज इंडस्ट्री की बहुत बड़ी स्टार बन चुकी हैं। नेहा के जन्मदिन पर उन्हें ढ़ेरों बधाईयां मिल रही हैं।
नेहा अपने जन्मदिन को पति रोहनप्रीत के साथ खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रही हैं। शादी के बाद नेहा का यह पहला जन्मदिन है। उनके इस बर्थडे को उनके पति रोहनप्रीत सिंह बेहद खास मनाना चाहते हैं।
रोहनप्रीत सिंह ने नेहा कक्कड़ के बर्थडे पर एक खूबसूरत तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर किया है। इस तस्वीर में नेहा पति की बाहों में नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए रोहनप्रीत ने लिखा, हे मेरी प्यार मेरी रानी नेहा कक्कड़, आज तुम्हारा जन्मदिन है… मुझे कहना है कि जितनी केयर मैंने आपकी अब तक की है, आने वाले हर दिन में मैं इससे ज्यादा केयर करूंगा… आप मुझे हर एक तरीके में बहुत प्यारी लगती हैं। मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं भी आपको हर खुशी दूंगा।
रोहन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में टेबल पर नेहू के नाम का लेटर बलून रखा नजर आ रहा है। साथ ही केक भी दिखाई दे रहा है। इसके साथ उन्होंने ऑय लव यू का स्टीकर लगा रखा है।
बता दें कि नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर 2020 को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत से शादी की। दोनों की शादी ने सभी को सरप्राइज किया था।