Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रोहित सराफ ने पूरा किया सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का उदयपुर शेड्यूल

Advertiesment
हमें फॉलो करें रोहित सराफ ने पूरा किया सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का उदयपुर शेड्यूल

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (14:23 IST)
Actor Rohit Saraf ने अपनी आगामी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का उदयपुर शेड्यूल पूरा कर लिया है, जिसमें वह वरुण धवन, जाह्नवी कपूर और सान्या मल्होत्रा के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे। 
 
रोहित के को-स्टार मनीष पॉल ने सोशल मीडिया पर साझा किया कि टीम ने उदयपुर में फिल्म का शेड्यूल पूरा कर लिया है। तस्वीर में मनीष फिल्म की पूरी कास्ट के साथ नजर आ रहे हैं।
 
जब से तस्वीर सोशल मीडिया पर आई, फैंस ने कमेंट सेक्शन में दिल खोल कर कमेंट कर दिया। एक यूजर ने लिखा, "कैंट वैट फ़ॉर द फ़िल्म", जबकि दूसरे कमेंट में लिखा था, "फेवरेट पीपल इन वन फ्रेम"। जब से फिल्म की घोषणा हुई है, फैंस इसके बारे में और डिटेल्स जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के अलावा, जो रोहित का पहला धर्मा प्रोडक्शन्स प्रोजेक्ट है, अभिनेता मणिरत्नम की 'ठग लाइफ' का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें वह कमल हासन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे। 
 
रोहित सराफ अपनी पॉपुलर सीरीज 'मिसमैच्ड' के तीसरे सीज़न में अपने फैंस की पसंदीदा भूमिका ऋषि सिंह शेखावत को भी दोहराएंगे, जो इस साल रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Tourism : भारत में अक्टूबर में कौन सी जगह घूमने के लिए सबसे अच्छी है?