Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोहमन शॉल ने खास अंदाज में किया अपनी गर्लफ्रेंड सुष्मिता सेन को बर्थडे विश, शेयर की रोमांटिक तस्वीर

हमें फॉलो करें रोहमन शॉल ने खास अंदाज में किया अपनी गर्लफ्रेंड सुष्मिता सेन को बर्थडे विश, शेयर की रोमांटिक तस्वीर
, शुक्रवार, 19 नवंबर 2021 (14:02 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन 19 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने भी उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।

 
रोहमन शॉल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और सुष्मिता की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में दोनों ब्लैक कलर के आउट‍फिट में नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने प्यार भरा पोस्ट लिखा है।
 
 
webdunia
तस्वीर के साथ रोहमन ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे बाबुश।' इसके उन्होंने साथ हार्ट वाली इमोजी भी लगाई है। रोहमन और सुष्मिता की उम्र में भले ही 15 साल का फासला हो लेकिन दोनों अपनी क्यूट केमिस्ट्री से कपल गोल्स देते रहते हैं। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं।
 
सुष्मिता और रोहमन की लव स्टोरी एक मैसेज से शुरू हुई थी। सुष्मिता से गलती से एक इंस्टाग्राम मैसेज पर क्लिक हुआ जो रोहमन शॉल का था। उन्होंने सुष्मिता के लिए खूबसूरत लाइन्स लिखी हुई थीं। तब पहली बार सुष्मिता और रोहमन की बातचीत हुई थी।
 
सुष्मिता ने कहा था, मैं कहीं न कहीं ये जानती थी कि मुझे जिदंगी का सबसे खूबसूरत रोमांस मिलेगा। मैं अक्सर चीजों को लेकर कोई कंडिशन नहीं रखती, क्योंकि मुझे भरोसा है कि चीजें सही वक्त पर होती हैं। ये आपको ग्रो करने में मदद करती हैं और फिर चली जाती हैं। यही लाइफ का हिस्सा है। 
 
सुष्मिता ने कहा था, मुझे नहीं पता था कि 15 साल उम्र में कम होने के बावजूद वह उतना सहनशील और जिम्मेदार व्यक्ति होंगे। खालीपन मेरे लिए काम नहीं करता, जब तक उसमें गहराई न हो। वह खूबसूरत होनी चाहिए। मैं, वह, मेरे बच्चे, हम एक टीम हैं।
 
बता दें कि रोहमन शॉल की सुष्‍मिता की दोनों बेटियों रेने और अलीशा के साथ भी बेहतरीन बॉन्डिंग है। वे अक्सर बेटियों के साथ भी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कृषि कानून वापस लेने पर नाराज हुईं कंगना रनौट, बोलीं- गलियों में बैठे लोग कानून बनाना शुरू कर दें तो ...