एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने वर्ल्ड वाइड धूम मचा रखी है। 25 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म के वर्ल्डवाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1100 करोड़ रुपये के पार पहुंच गए हैं और इसका ऑफिशियल पोस्टर भी जारी किया गया है। भारत के अलावा इसे अन्य देशों में भी दर्शकों का प्यार मिला है।
जहां तक हिंदी वर्जन का सवाल है तो चौथे सप्ताह में फिल्म को केजीएफ 2 से कड़ी टक्कर मिली है। स्क्रीन और शो की संख्या कम होने के बावजूद चौथे सप्ताह में फिल्म का प्रदर्शन ठीक रहा।
चौथे सप्ताह में फिल्म ने शुक्रवार 3 करोड़ रुपये, शनिवार 3.30 करोड़ रुपये, रविवार 3.75 करोड़ रुपये, सोमवार 1.20 करोड़ रुपये, मंगलवार 1.32 करोड़ रुपये, बुधवार 1.13 करोड़ रुपये और गुरुवार को 1.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। चार सप्ताह में हिंदी वर्जन का कुल कलेक्शन 258.51 करोड़ रुपये हो गया है।
आरआरआर के हिंदी वर्जन ने पहले सप्ताह में 132.59 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 76 करोड़ रुपये, तीसरे सप्ताह में 35.20 करोड़ रुपये और चौथे सप्ताह में 14.72 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
आरआरआर के हिंदी वर्जन ने 50 करोड़ का आंकड़ा तीसरे दिन, 100 करोड़ का आंकड़ा 5वें दिन, 150 करोड़ का आंकड़ा 9वें दिन, 200 करोड़ का आंकड़ा 13वें दिन, 225 करोड़ का आंकड़ा 17वें दिन और 250 करोड़ का आंकड़ा 23वें दिन पार किया।