Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जुड़वां बच्चों की मां बनने के बाद रुबीना दिलैक की बिगड़ी मैरिड लाइफ, पति संग नहीं कर पा रहीं रोमांस

Advertiesment
हमें फॉलो करें जुड़वां बच्चों की मां बनने के बाद रुबीना दिलैक की बिगड़ी मैरिड लाइफ, पति संग नहीं कर पा रहीं रोमांस

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 4 मई 2024 (14:14 IST)
Rubina Dilaik talk about her Married Life: रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला बी-टाउन के पॉपुलर कपल में से एक हैं। रुबीना हाल ही में दो जुड़वां बेटियों की मां बनी हैं। कपल इन ‍दिनों पैरेंट्स हुड एंजॉय कर रहे हैं। हालांकि माता-पिता बनने के बाद रुबीना और अभिनव की रो‍मांटिक लाइफ फीकी पड़ गई है। 
 
हाल ही में रुबीना दिलैक ने 'किसी ने बताया नहीं-मामाकाडो' शो में मां बनने के बाद के उस पहलू के बारे में बात की, जिसके बारे में लोग कम ही बात करते हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि मां बनने के बाद उनकी लाइफ कितनी बदल गई है। वह पति अभिनव संग बिताए रोमांटिक और इंटीमेट पलों को मिस करती हैं। 
 
रुबीना ने कहा, हम ऐसे कपल नहीं हैं जो पब्लिक में अपना प्यार दिखाते हैं, लेकिन हमारा अपना इंटीमेट प्राइवेट टाइम होता है। हम एक दूसरे को बहुत ज्यादा टीज करते हैं। हम एक दूसरे संग रोमांस करते हैं। लेकिन अब पैरेंट्स बनने के बाद ऐसा हैं, 'तुम ये बच्चा पकड़ों, मैं इस बच्चे को ले लेती हूं।' 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मैं अभिनव से कहती रहती हूं कि हमारे वो दिन कब वापस आएंगे। मुझे गले मिलना और साथ सोना बहुत याद आता है। मैं अभिनव से कहती रहती हूं कि मुझे इसकी याद आती है। लेकिन मुझमें अब एनर्जी नहीं है।
 
बता दें कि रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला पिछले साल नवंबर में पेरेंट बने थे। इसके बाद से ही दोनों अपनी बेटियों को पूरा समय दे रहे हैं और उनकी परवरिश पर ध्यान दे रहे हैं। उनकी बेटियों के नाम ईधा और जीवा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दद्दू का दरबार : फुस्स बम