Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

6 साल की रूपसा बताब्याल बनीं 'सुपर डांसर चैप्टर 3' की विनर, इनाम में मिले 15 लाख रुपए

Advertiesment
हमें फॉलो करें 6 साल की रूपसा बताब्याल बनीं 'सुपर डांसर चैप्टर 3' की विनर, इनाम में मिले 15 लाख रुपए
कड़े मुकाबले के बाद आखिरकार डांसिंग रिएलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर-3' को अपना विनर मिल गया। 24 जून को हुए ग्रैंड फिनाले में कोलकाता की रहने वाली 6 साल की रूपसा बताब्याल ने इस रिएलिटी शो की ट्रॉफी जीत ली। इस जीत के साथ ही रूपसा को 15 लाख रूपये का इनाम भी दिया गया है।


तेजस वर्मा, सक्षम शर्मा, जयश्री गोगोई और गौरव सर्वण को हराकर कंटेस्टेंट रूपसा ने अपने नाम इस शो का खिताब किया है। इस मुकाबले में मुंबई के तेजस वर्मा रनर अप रहे। सभी फाइनलिस्ट्स को एक-एक लाख रुपए की इनाम राशि दी गई।
 
शो की विनर बनने के बाद रुपसा ने कहा कि, मुझे शो जीतने पर बहुत खूशी हो रही है। मैं हमेशा डांस करती रहूंगी क्योंकि ऐसा करना मुझे अच्छा लगता है। इसके बाद मैं कोलकाता में अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करना चाहती हूं।
 
webdunia
रूपसा की जीत पर शिल्पा शेट्टी ने कहा कि वह इस जीत की हकदार है। उसने जिस तरह से सप्ताह का प्रदर्शन किया वह वास्तव में अविश्वसनीय था। वहीं गीता कपूर ने कहा कि मैं उसकी इस यात्रा से बहुत खुश हूं। मैं चाहती हूं कि वो हमेशा खुश रहे और ऐसे ही आगे बढ़ती रहे।
 
ग्रैंड फिनाले की रात को और खूबसूरत बनाने के लिए शिल्पा शेट्टी ने स्टेज पर भरतनट्यम किया। वहीं सपना बनकर पहुंचे कृष्णा अभिषेक ने अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म साइन करने से पहले अपने रोल में क्या देखती हैं सारा अली खान?