12 अगस्त को रितिक रोशन की 'मोहेंजो दारो' और अक्षय कुमार 'रुस्तम' का प्रदर्शन हो रहा है। यह इस वर्ष की सबसे बड़ी टक्कर है। ऊंट किस करवट बैठेगा यह कहना मुश्किल है। दोनों ओर से दर्शकों को आकर्षित करने की भरपूर तैयारियां चल रही हैं।
दूसरी ओर एक विशेष वीडियो में सुपरस्टार सलमान खान ने प्रशंसकों से सिनेमा घर जाने और अपने दोस्त अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘रुस्तम‘ देखने की अपील की है। सोशल मीडिया पर 12 सेकण्ड के वीडियो में सलमान ने अक्षय कुमार को फिल्म जगत का ‘रुस्तम ए हिंद’ कहा है।
अक्षय की फिल्म का सपोर्ट कर सलमान ने रितिक को चिढ़ा दिया है। पिछले कई दिनों से उनके रितिक से संबंध खास नहीं चल रहे हैं।
'गुजारिश' के दिनों से रितिक से सलमान खार खाए बैठे हैं। जब गुजारिश रिलीज हुई थी और फ्लॉप हो गई थी तब एक टीवी शो में सलमान ने कहा था कि फिल्म को देखने के लिए 'कुत्ते' भी नहीं जा रहे हैं। इससे रितिक को काफी धक्का पहुंचा था।
सलमान नहीं चाहते थे कि रितिक 'गुजारिश' नहीं करे, लेकिन उन्होंने की और यह बात सलमान को नाराज करने के लिए काफी थी। अब 'रुस्तम' की बात कह कर सलमान बदला लेने की कोशिश में लगे हुए हैं।