Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुपरस्टार प्रभास का कहर, साहो के एक्शन सीन में तोड़ डाली 37 कारें और ट्रक

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुपरस्टार प्रभास का कहर, साहो के एक्शन सीन में तोड़ डाली 37 कारें और ट्रक
प्रभास और साहो की टीम अबू धाबी में एक महीने से फिल्म के एक्शन सीक्वेंस पूरे करने में लगी हुई है। इसमें प्रभास के साथ लीड में श्रद्धा कपूर भी हैं। साथ ही नील नितिन मुकेश और एवलिन शर्मा भी फिल्म के कुछ सीन फिल्माने के लिए अबु धाबी पहुंच चूके हैं। साहो अब तक की सबसे धमाकेदार एक्शन फिल्म के रूप में सामने आने की उम्मीद की जा रही है। 
 
फैंस बाहुबली के बाद प्रभास की फिल्म के इंतज़ार में थे। साहो से फैंस को काफी उम्मीदें हैं और फिल्म की शूटिंग देखकर समझ आ रहा है कि फिल्म काफी धमाकेदार होने वाली है। फिल्म के सेट से एक्शन सीन्स की खबरें लगातार आ रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यु के दौरान खुद प्रभास ने फिल्म के एक्शन सीन को लेकर कई खुलासे किए। 
 
प्रभास ने बताया कि उन्होंने एक एक्शन सीक्वेंस की शूट के लिए 37 कारें और कुछ ट्रकों को क्रैश किया। प्रभास ने आगे बताया कि हमारे पास एक प्लान था और हम दो साल पहले एक्शन डायरेक्टर केनी बेट्स के पास गए थे। केनी अबू धाबी आए और उन्हें लोकेशन बहुत पसंद आई। वह सब कुछ लाइव शूट करना चाहते थे। फिल्म में जो भी दिखाया जाएगा वो करीब 90 प्रतिशत रियल होगा। वे असली कारों को हवा में उड़ते हुए दिखाना चाहते थे। 
 
प्रभास ने आगे खुलासा किया कि हम सीजीआई की जगह सबकुछ रियल चाहते थे क्योंकि इससे इम्पैक्ट अच्छा पड़ता है। आमतौर पर फिल्में 70 प्रतिशत सीजी और 30 प्रतिशत रियल होती हैं। लेकिन यहां अबू धाबी में हमने रियल शूट को चुना। यह कुछ ऐसा होगा जो अब तक किसी ने  नहीं देखा होगा। खबर के मुताबिक फिल्म की शूट जल्द ही खत्म होने वाली है। 

 
इसके अलावा प्रभास जल्द ही एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ एक रोमांटिक फिल्म करने वाले हैं जिसकी शूटिंग जुलाई में शुरू होगी। इसे राधा कृष्ण मेनन निर्देशित करेंगे। यह 2019 के जनवरी तक रिलीज़ होने की संभावना है। वहीं हिन्दी, तमिल और तेलुगु में बन रही फिल्म 'साहो' की रिलीज़ डेट अब तक तय नहीं हुई है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान की 'रेस 3' के दो एंड क्यों किए गए हैं शूट?