Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचेत और परंपरा का नया गाना 'मलंग सजना' रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें bhushan kumar

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (16:30 IST)
गायक-संगीतकार की जोड़ी सचेत-परंपरा का नया गाना 'मलंग सजना' रिलीज हो गया है। भूषण कुमार द्वारा निर्मित इस रोमांटिक ट्रैक के बोल गीत कुमार ने लिखे हैं। गाने को सचेत-परंपरा द्वारा स्वरबद्ध किया गया है। 

 
दिलचस्प बात यह है की इस गाने को पानी के अंदर शूट किया गया है और इस गाने में इन दोनों ही कलाकारों के बीच एक जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। सचेत-परंपरा द्वारा लिखित और रचित इस म्यूजिक वीडियो को आदिल शेख ने निर्देशित किया है।
 
सचेत टंडन ने कहा, मलंग सजना एक ऐसा ट्रैक है जो प्यार को सेलिब्रेट करता है इस गाने पर काम करना न केवल ऑडियो बल्कि वीडियो भी एक ट्रीट था! इस ट्रैक को लेकर हम उत्साहित हैं। इस गाने के प्रति ऑडियंस प्रतिक्रिया जानने का हम सभी को बेसब्री से इंतज़ार है।
 
सिंगर परंपरा टंडन ने कहा, मलंग सजना में मधुर लेकिन खुशमिजाज वाइब है। बाइक राइडिंग सीक्वेंस और अंडरवाटर सीक्वेंस के कारण इस गाने की शूटिंग का अनुभव बहुत ही अलग और बेहतरीन था क्योंकि यह वास्तव में बहुत ही नया और अलग था। यह एक ऐसा गाना है जो सभी आयु वर्ग के लोगों द्वारा पसंद किया जाएगा, खासकर कपल्स द्वारा।
 
भुषण कुमार ने कहा, सचेत और परंपरा की कम्पोजीशन और आवाज ने इस गाने में जान डाल दी है। यह जोड़ी अपने प्रशंसकों को प्रभावित करने में कभी असफल नहीं होती और मुझे लगता है कि इस बार भी वे हमें फिर से जीतने जा रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस वजह से नीना गुप्ता ने इंडस्ट्री में कभी दोस्तों से नहीं मांगा काम