Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सचिन की बायोपिक फिल्म के प्रीमियर में शामिल हुए बॉलीवुड के सितारे

हमें फॉलो करें सचिन की बायोपिक फिल्म के प्रीमियर में शामिल हुए बॉलीवुड के सितारे
मुंबई , गुरुवार, 25 मई 2017 (07:49 IST)
sachin twitter
क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' के भव्य प्रीमियर में सुपरस्टार शाहरख खान, आमिर खान और बच्चन परिवार समेत कई बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की हस्तियां शामिल हुईं।
 
26 मई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के कल रात हुए प्रीमियर में क्रिकेट व बॉलीवुड जगत की दिग्गज हस्तियों ने भरपूर आनंद उठाया। 26 मई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के कल रात हुए प्रीमियर में क्रिकेट व बॉलीवुड जगत की दिग्गज हस्तियों ने भरपूर आनंद उठाया। इस मौके पर अनुष्का शर्मा के साथ विराट कोहली भी पहुंचे।

इस अवसर पर इस फिल्म की दो स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। जिसमें पहला शो 4.30 बजे शाम का था जिसमें क्रिकेट जगत की हस्तियों ने शिरकत की तो वहीं शाम को 7.30 बजे आयोजित दूसरे शो में बॉलीवुड सेलिब्रिटियों ने इस फिल्म को देखा।
 
इस प्रीमियर में शाहरख खान, आमिर खान, महानायक अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन व बहू ऐश्वर्या, संगीतकार ए आर रहमान, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, कबीर खान, आशुतोष गोवारिकर, आशा भोसले, अरशद वारसी, सोनू निगम, उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी समेत कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रियंका को पसंद हैं रणवीर सिंह के बागी तेवर