साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 का पहला दिन निराशाजनक रहा। यह एक हिट फ्रेंचाइज है, संजय दत्त जैसा स्टार भी इस बार फिल्म से जुड़ा, लेकिन यह फिल्म के बिलकुल भी काम नहीं आया।
इस फिल्म के प्रचार में भी कंजूसी बरती गई थी। ट्रेलर भी खास माहौल नहीं बना पाया। न गाने हिट हुए और इसका असर सीधे फिल्म के व्यवसाय पर पड़ा। यह ढंग की ओपनिंग भी नहीं ले पाई।
पहले दिन इस फिल्म के कलेक्शन लगभग तीन करोड़ रुपये के आसपास रहे। जबकि इस सीरिज के दूसरे भाग ने पहले दिन 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वो भी पांच साल पहले। पहले पार्ट ने सात साल पहले रिलीज होकर पहले दिन एक करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जिसे आज के कलेक्शन से बेहतर माना जा सकता है।
संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म 'संजू' ने धमाकेदार कमाई की, लेकिन संजय दत्त अभिनीत फिल्म में दर्शकों ने कोई रूचि नहीं दिखाई। उनकी पिछली फिल्म 'भूमि' ने भी पहले दिन 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
कुल मिलाकर 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट पहले ही दिन आ गया है। अब फिल्म से कोई उम्मीद नहीं है और यह असफल फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। संभव है कि पहले वीकेंड के बाद ही यह फिल्म कई सिनेमाघरों से बाहर हो जाए।