Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैफ अली खान केस में पुलिस ने दायर की 1000 पेज की चार्जशीट, आरोपी के खिलाफ कई अहम सबूत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Saif Ali Khan Case

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (13:38 IST)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में 1000 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की, जिसमे कई बड़े खुलासे हुए हैं। चार्जशीट में सैफ पर हमला करने वाले शरीफुल इस्लाम के खिलाफ कई सबूत शामिल किए गए हैं। 
 
खबरों के अनुसार चार्जशीट में फॉरेंसिक लैब कि उस रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है कि घटनास्थल, सैफ अली खान के शरीर से और आरोपी के पास से चाकू का जो टुकड़ा मिला था, वह तीनों एक ही हैं। वहीं आरोपी के बाएं हाथ के फिंगरप्रिंट की रिपोर्ट का भी जिक्र है। 
 
webdunia
सैफ अली खान पर हुए हमले के 3 महीने बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। इसमें दावा किया गया है कि मोहम्मद शरीफुल इस्लाम नाम के आरोपी ने सैफ अली खान पर चाकू से कई हमले किए थे. इसकी वजह से सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनकी सर्जरी हुई थी।
 
जनवरी 2025 में देर रात को आरोपी चोरी के इरादे से सैफ अली खान के बांद्रा वाले अपार्टमेंट में घुसा था। वह सैफ के छोटे बेटे जेह के कमरे में छुपा हुआ था। परिवार वालों को बचाने के लिए सैफ अली खान ने आरोपी को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई और आरोपी ने सैफ को कई जगहों पर चाकू मार कर घायल कर दिया। 
 
29 मार्च को शरीफुल इस्लाम ने जमानत के लिए मुंबई सेशन कोर्ट में याचिका दायर की था। उसका दावा था कि उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है और फंसाने की साजिश की जा रही है। आरोपी की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया था कि एफआईआर झूठी है और जांच पूरी हो चुकी है, सिर्फ चार्जशीट दाखिल होना बाकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्री महावीर जी: भगवान महावीर के अतिशय क्षेत्र की आध्यात्मिक यात्रा