Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैफ अली खान ने किया अपनी फीस में इजाफा, अब एक फिल्म के लिए चार्ज करेंगे इतनी मोटी रकम!

Advertiesment
हमें फॉलो करें सैफ अली खान ने किया अपनी फीस में इजाफा, अब एक फिल्म के लिए चार्ज करेंगे इतनी मोटी रकम!
, बुधवार, 11 नवंबर 2020 (17:57 IST)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान लगातार नए प्रोजेक्ट्स साइन कर रहे हैं। सैफ अपने हर किरदार से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ते दिख रहे हैं। उन्होंने जवानी जानेमन, तानाजी द अनसंग वॉरियर और सेक्रेड गेम्स में अपनी भूमिका से हैरान किया है। इसी के चलते अब बाकी सुपरस्टार्स की तरह सैफ ने भी अपनी फीस में इजाफा कर दिया है।

 
खबरों के अनुसार सैफ अली खान ने अपनी फीस पहले से तीन गुना बढ़ा दी है। सैफ ने अपने हर प्रोजेक्ट की फीस कथित तौर पर करीब 11 करोड़ रुपए कर दी है। पहले सैफ हर फिल्म के लिए तीन से चार करोड़ रुपए ही फीस चार्ज करते थे। उनकी फिल्में कम ही हिट होती थीं, ऐसे में उन्होंने अपनी फीस को भी स्थिर ही रखा हुआ था। 
 
webdunia
लेकिन अब सैफ हर प्रोजेक्ट को अपने दम पर हिट करवाने लगे हैं। जिसकी वजह से उन्होंने फीस भी बढ़ा दी है। सैफ की फीस को लेकर एक नया ट्वीस्ट भी हैं। दरअसल, कहा जा रहा है कि अगर सैफ की फिल्में सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाती हैं तो अभिनेता की फीस में और बढ़ोतरी भी हो सकती है।
 
बता दें कि पिछले कुछ वक्त में सैफ बॉलीवुड के अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव हो गए हैं। फिल्मों से ज्यादा उन्हें उनकी वेब सीरीज में पसंद किया जाने लगा है। 
 
सैफ की फिल्मों की बात करें तो इस समय उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। उन्हें जल्द ही भूत पुलिस, बंटी और बबली 2 और गो गोवा गॉन 2 जैसी फिल्मों में देखा जाने वाला है। इसके अलावा हाल ही में खबर आई थी कि उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म 'आदिपुरुष' के लिए भी साइन कर लिया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मां बनने के बाद सपना चौधरी ने करवाया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल