Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैफ अली खान की 'तांडव' का टीजर आउट, अमेजन प्राइम वीडियो पर इस दिन होगी रिलीज वेब सीरीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Saif Ali Khan
, गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (15:04 IST)
2020 के शानदार कंटेंट लाइन-अप के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पूरी तरह से 2021 में प्रवेश के लिए सीरीज 'तांडव' के साथ तैयार है जो एक दिलचस्प राजनीतिक ड्रामा है। तांडव अली अब्बास जफर द्वारा रचित एवं निर्देशित है जो इस श्रृंखला के साथ अपना डिजिटल डेब्यू भी कर रहे हैं। सीरीज तांडव का टीजर रिलीज हो गया है।

 
एक मिनट के टीजर की शुरुआत भारी भीड़ और पॉलिटिकल झंडे के साथ होती है। सैफ सीरीज में पॉलिटिशयन के रोल में हैं। टीजर में सैफ की इम्प्रेसिव एंट्री देखने को मिलती है। वहीं बैकग्राउंड में वॉइस ओवर है- हिंदुस्तान को सिर्फ एक ही चीज चलाती है, राजनीति। इस देश में जो प्रधानमंत्री है वो ही राजा है।
 
हिमांशु किशन मेहरा व अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्मित, इस 9 भाग की सीरीज में शीर्ष कलाकारों की कास्ट में सैफ अली खान, डिम्पल कपाडिया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमयरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान आयूब, कृतिका कामरा, सराह जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पहूजा एवं शोनाली नागरानी शामिल है। 
 
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के राजधानी शहर में सेट 'तांडव' दर्शकों को सत्ता के बंद, अराजक गलियारों में ले जायेगा और जोड़-तोड़ व पहेलियों के साथ-साथ उन लोगों के रहस्य को भी उजागर करेगा जो सत्ता व शक्ति पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
 
अली अब्बास जफर के साथ तांडव डिम्पल कपाडिया के लिए भी डिजिटल डेब्यू है। साथ ही सैफ अली खान, जिशान आयुब व सुनील ग्रोवर को कभी ना देखे गए अवतारों में प्रस्तुत किया गया है। तांडव का प्रीमियर 15 जनवरी 2021 को होगा और यह भारत में एवं 200 देशों एवं प्रदेशों के प्राइम सदस्यों के लिए उपलब्ध होगी।
 
अमेजन प्राइम विडियो के भारतीय मूल की प्रमुख अपर्णा पुरोहित ने कहा, 2021 में प्रवेश के साथ हम हमारे पहले राजनैतिक ड्रामा, तांडव, को पेश करते हुए अत्यंत उत्साहित हैं जो सत्ता का एक गहन अन्वेषण है और यह प्रकाश डालता है कि सत्ता के पीछे लोग किस हद तक जा सकते हैं।
 
इस शो के बारे में बात करते हुए अली अब्बास जफर कहते हैं, तांडव के द्वारा हम अपने दर्शकों को सत्ता की भूखी दुनिया में ले जा रहे हैं। इस शो को देखने के साथ आप यह अनुभव करेंगे कि कुछ भी सही या गलत नहीं होता या काला या सफेद नहीं होता, सत्ता की दुनिया ग्रे की दुनिया के बारे में है। मैं बहुत उत्साहित हूं कि एक रचयिता- निर्देशक के रूप में डिजिटल डोमेन पर मेरा डेब्यू अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है जो तांडव के मनोरंजक एवं दिलचस्प कहानी को दुनिया भर के लाखों लोगों तक पहुचाएगा।
 
अली अब्बास जफर द्वारा रचित व निर्देशित एवं हिमांशु किशन मेहरा व अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित तांडव का अमेजन प्राइम वीडियो पर 15 जनवरी 2021 से भारत में एवं 200 देशों एवं प्रदेशों में प्रीमियर होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजय देवगन बनाएंगे इस साउथ फिल्म का हिन्दी रीमेक, करण और अभय देओल आएंगे नजर!