Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'साइना' बनने के लिए श्रद्धा कर रही हैं बैडमिंटन में मेहनत

हमें फॉलो करें 'साइना' बनने के लिए श्रद्धा कर रही हैं बैडमिंटन में मेहनत
बॉलीवुड में बायोपिक बनाने का चलन अभी जोरों पर है। इसी के चलते यह खबर आई है कि अमोल गुप्ते अब बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल पर बायोपिक बनाने वाले हैं। फिल्म का नाम होगा 'साइना'। इसमें साइना का किरदार श्रद्धा कपूर निभाएंगी। इस बात की पुष्टि श्रद्धा ने ही अपने ट्विटर अकाउंट पर की थी। उन्होंने लिखा था कि एक भारतीय लड़्की, अरबों लोगों की प्रेरणा, साइना नेहवाल... उनका किरदार निभाकर मुझे बड़ा गर्व होगा।   
 
इसके लिए श्रद्धा ने बैडमिंटन की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। श्रद्धा अपने स्कुल के दिनों में स्पोर्ट्स गर्ल रह चुकी हैं और उन्होंने फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल और बेडमिंटन खेला हुआ है। लेकिन परदे पर किरदार को जीवंत करने के लिए साइना के खेल और लाइफ की बारीकियों को जानना और समझना बहुत ज़रुरी है। इसलिए श्रद्धा को प्रकाश पादुकोण एकेडमी के एक सीनि‍यर कोच द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है।  
 
भूषण कुमार द्वारा निर्मित और अमोल गुप्ते द्वारा निर्देशित फिल्म 'साइना' की शूटिंग 2017 के अंत तक शुरू हो जाएगी। इसके अलावा सितंबर में श्रद्धा की फिल्म 'हसीना पारकर' आने वाली है जिसमें भी उन्होंने हसीना पारकर का बेहतरीन रोल निभाया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमिताभ बच्चन के लिए इमोशनल हो गए 'ठग्ज़ ऑफ हिन्दोस्तान' के निर्देशक