Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हाउसफुल 5 में नजर आ सकते हैं हाउसफुल के चारों भाग के सारे कलाकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें हाउसफुल 5 में नजर आ सकते हैं हाउसफुल के चारों भाग के सारे कलाकार
, मंगलवार, 26 नवंबर 2019 (11:46 IST)
दिवाली पर रिलीज हुई हाउसफुल 4 भले ही क्रिटिक्स को पसंद न आई हो या सोशल मीडिया पर फिल्म का जम कर मजाक बनाया गया हो, लेकिन जनता को फिल्म पसंद आई और फिल्म ने दो सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया। 
 
हाउसफुल 4 इस सीरिज की सबसे कामयाब फिल्म साबित हुई। इसका जश्न हाल ही में निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने मनाया जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडीस, पूजा हेगड़े, कृति सेनन, फरहाद सामजी, साजिद नाडियाडवाला सहित कई लोग मौजूद थे। 
 
जम कर पार्टी की गई। अक्षय कुमार जो कि आमतौर पर पार्टियों से दूर रहते हैं, वे भी मौजूद थे। जल्दी सोने वाले अक्षय रात दो बजे तक धमाल मचाते रहे और फिर वही से एअरपोर्ट जाकर उन्होंने हैदराबाद की फ्लाइट पकड़ी जहां पर वे रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' की शूटिंग करेंगे। 

webdunia

 
हाउसफुल 5 का बनना भी निश्चित है, लेकिन निर्माता साजिद नाडियाडवाला का तो बहुत बड़ा प्लान है। वे हाउसफुल यूनिवर्स बनाने जा रहे हैं। यानी कि इसमें वे सारे कलाकार नजर आएंगे जो अब तक चारों भागों में नजर आ चुके हैं। 
 
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख के अलावा अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, अर्जुन रामपाल, बॉबी देओल, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडीस, नरगिस फाखरी, लिसा हेडन, पूजा हेगड़े, कृति सेनन सहित सारे कलाकारों को लेने की प्लानिंग है। 

webdunia

 
हाउसफुल 5 को भव्य पैमाने पर बनाया जाएगा। सारे कलाकारों की डेट्स लेना आसान नहीं रहेगा लेकिन साजिद को अपनी टीम पर विश्वास है। 
 
आमतौर पर हाउसफुल सीरिज में तीन कपल्स नजर आते हैं, लेकिन हाउसफुल 5 में 5 कपल्स और उनके बीच पैदा हुए कन्फ्यूजन को दिखाने की योजना है। 
 
खबर है कि साजिद की टीम स्क्रिप्ट पर काम कर रही है। जैसे ही यह तैयार हो जाएगी कलाकारों से डेट्स लेकर शूटिंग का शेड्यूल तय किया जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तू आया ही हंसाने के लिए है…: डॉक्टर और मरीज का यह JOKE लोटपोट कर देगा आपको