Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलीम खान का छलका दर्द, बताया- जेल में सलमान खान को बुलाते थे इस नाम से

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलीम खान ने बताया कि जब सलमान खान जोधपुर जेल में बंद थे तो वहां उन्हें कैदी नंबर 343 नाम से बुलाया जाता था

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलीम खान का छलका दर्द, बताया- जेल में सलमान खान को बुलाते थे इस नाम से
बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान अपने मां-बाप के सबसे लाड़ले हैं। सलमान की उनके पिता संग खास बॉन्डिंग अक्सर देखने को मिलती है। सलमान का नाम बहुत से विवादों में जुड़ा है और अपने पिता सलीम ने उन्हें हर मुश्किल घड़ी में सपोर्ट किया है।

पिछले दिनों सलीम खान अपने तीनों बेटे के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आए थे। यहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े बहुत किस्से शेयर किए थे। अब हाल ही में सलीम खान ने एक चैट शो के दौरान बताया कि जब सलमान हिट एंड रन और काला हिरण शिकार मामले में जेल में थे तो उनके घरवालों पर क्या बीत रही थी।

webdunia
सलीम खान ने बताया कि हिट एंड रन केस में सलमान खान को 18 दिन की जेल हुई थी। तब जेल में सलमान खान का नाम बदलकर कैदी नंबर 343 रख दिया था। उन्होंने कहा कि जब मैं सलमान से जेल में मिलने के लिए जोधपुर गया तो जेलर ने कहा 343 को लेकर आओ। जब हमने पलटकर देखा तो 343 कोई और नहीं सलमान ही था। सलमान की दाढ़ी बढ़ी हुई थी। बाल बिखरे हुए थे।

webdunia
इसके बाद जेलर ने कहा उसे फिर बंद करो दो। सलीम खान ने कहा कि सलमान को देखकर हमे लगा कि जेल में नाम कैसे नंबर में बदल जाता है। सलीम खान ने बताया कि, सलमान को इस बात का दर्द हमेशा रहता है कि उसने अपने मां-बाप को बहुत तकलीफ दी है।
सलीम खान ने ये भी बताया कि सलमान के जेल में रहते हुए उनके परिवार को किन तकलीफों का सामना करना पड़ा था। सलीम खान के मुताबिक हम पानी पीते, एसी चलाते वक्त भी तकलीफ महसूस करते थे। हमारी फैमिली यही सोचते थी कि जेल के अंदर सलमान कैसे रह रहा होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सर्द मौसम में कैटरीना कैफ ने बढ़ाया तापमान, शेयर की अपनी हॉट फोटो