Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' इस अमेरिकन फिल्म से है प्रेरित

हमें फॉलो करें सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' इस अमेरिकन फिल्म से है प्रेरित
सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' जब से बनना शुरू हुई है तब से चर्चा का विषय है। कबीर खान और सलमान की इस फिल्म को लेकर उत्सुकता होना स्वाभाविक है। दोनों एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं। 
 
ईद पर प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म का टीज़र जारी हो गया है। टीज़र में अमेरिक फिल्म 'लिटिल बॉय' का भी जिक्र है जिससे स्पष्ट हो गया है कि यह इस फिल्म से प्रेरित है। 'लिटिल बॉय' बॉक्स ऑफिस पर खास हलचल तो नहीं मचा पाई थी, लेकिन फिल्म की कहानी अच्छी है। 
 
यह फिल्म द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनाई गई थी। यह एक ऐसे बच्चे की कहानी है जिसे अपने पिता की तलाश है। उसके पिता जापानियों से लड़ रहे थे। पिता को ढूंढते हुए यह बच्चा एक जादूगर से मिलता है जो उस बच्चे को विश्वास दिलाता है कि बच्चे के पास विशेष शक्तियां हैं, यदि वह अपनी शक्तियों पर विश्वास करेगा तो जरूर अपने पिता को ढूंढ निकालेगा। 
 
'ट्यूबलाइट' में थोड़े बदलाव कर दिए गए हैं। बच्चे को वयस्क बना दिया गया है और यह भूमिका सलमान खान ने निभाई है। ट्यूबलाइट स्विच दबाने के थोड़ी देर बाद ऑन होती है। इसीलिए उस व्यक्ति को ट्यूबलाइट कहा जाता है जिसे बात थोड़ी देर बाद समझ आती है। सलमान का किरदार कुछ इसी तरह का है। 
 
फिल्म में वह अपने भाई को खोज रहा है जो आर्मी का हिस्सा है। खबर है कि शाहरुख खान इस फिल्म में जादूगर की भूमिका में हैं और उनका रोल छोटा किंतु महत्वपूर्ण है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाहुबली 2 आगे निकली 'पीके' से, 1000 करोड़ की ओर