sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान खान पर ठोंका 250 करोड़ के मुआवजे का दावा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Salman Khan
मुंबई , बुधवार, 24 जून 2015 (00:47 IST)
मुंबई। हिन्दी फिल्म अभिनेता सलमान खान पर 2010 में आई उनकी फिल्म ‘वीर’  के निर्माता विजय गलानी ने वित्तीय नुकसान और मानहानि के एवज में 250 करोड़ रुपए का दावा ठोंकते हुए मुकदमा दायर किया है। 
गलानी ने दावा किया कि उन्होंने 49 साल के अभिनेता को ‘वीर’ के लिए साइनिंग अमाउंट के तौर  पर 10 करोड़ रुपए दिए थे और फिल्म के मुनाफा कमाने पर बाद में और 15 करोड़ रुपए देने का  वादा किया था। 
 
उन्होंने कहा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई जिससे उन्हें नुकसान हुआ, इसके बावजूद  सलमान ने 15 करोड़ रुपए की मांग की। गलानी ने कहा, मैंने कई बार सलमान के सामने मामला उठाया और कहा कि  चूंकि फिल्म चली नहीं, इसलिए मैं उन्हें 15 करोड़ रुपए नहीं दे सकता।
 
लेकिन सलमान ने मामले पर चर्चा करने से इनकार कर दिया और कहा कि उनके वकील इससे निपटेंगे। अक्‍टूबर 2010 में  सलमान ने सिने टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिन्टा) में शिकायत दर्ज कराई जिसने निर्माता को अभिनेता को 15 करोड़ रुपए देने के लिए कहा। 
 
जब गलानी ने पैसे देने से मना कर दिया तब  मामला फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के पास गया, उसने भी सलमान के पक्ष में फैसला सुनाया।
 
गलानी ने कहा, मैं सलमान और दोनों संघों के खिलाफ (सलमान को 15 करोड़ रुपए की मांग को  लेकर) शहर की दीवानी अदालत में गया। अदालत ने मेरे पक्ष में आदेश जारी किया। पिछले महीने  मैंने अपनी मानहानि, व्यापारिक एवं प्रतिष्ठा संबंधी नुकसान और मानसिक पीड़ा एवं उत्पीड़न के लिए सलमान को एक कानूनी नोटिस भेजा। 
 
निर्माता ने कहा कि उन्होंने मानहानि के लिए 200 करोड़  रुपए और वित्तीय नुकसान के लिए 50 करोड़ के मुआवजे की मांग की है।
 
कई बार प्रयासों के बाद भी सलमान या उनके प्रबंधकों की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। सलमान 2002 के हिट एंड रन मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद इस समय जमानत पर बाहर हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi