इस दिवाली पर अजय देवगन 'शिवाय' के जरिये करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' से टकरा रहे हैं तो अगली दिवाली पर वे 'गोलमाल 4' के जरिये सलमान की अनाम फिल्म से टकरा सकते हैं।
पढ़िए... एम एस धो नी- द अन टोल्ड स्टोरी की फिल्म समीक्षा... क्लिक करें
गोलमाल 4 की रिलीज डेट तय हो गई है। सलमान अपने जीजा अतुल अग्निहोत्री की फिल्म करेंगे जो पहले राजकुमार संतोषी बनाने वाले थे। अब संतोषी को प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया है। सलमान चाहते हैं कि अतुल की यह फिल्म दिवाली पर प्रदर्शित हो।
गौरतलब है कि अजय और सलमान बहुत अच्छे दोस्त हैं। क्या वे बॉक्स ऑफिस पर टकराना पसंद करेंगे?